रायपुर। महादेवघाट में बारिश आते ही पानी का भराव बढ़ जाता है और लोग हैं कि घूमने के लिए आते है लेकिन पुरानी घटनाओं से कोई सबक नहीं लेते हैं...
रायपुर। महादेवघाट में बारिश आते ही पानी का भराव बढ़ जाता है और लोग हैं कि घूमने के लिए आते है लेकिन पुरानी घटनाओं से कोई सबक नहीं लेते हैं। फिर से वही घटना दोहरा गई। रामनगर का रहने वाला युवक हेमंत कुमार निषाद महादेव घाट में बने एनीकेट में घूमने आया था और सेल्फी ले रहा था कि अचानक ही उसका पैर फिसल गया लेकिन किसी तरह वह बचकर बाहर निकला लेकिन दोबारा वह बाल सुखाने के लिए वहीं बैठ गया,इस दौरान फिर नीचे गिरा तो बाहर नहीं आ पाया। गोताखोरों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को नदी से बाहर निकाला। दोस्तों से इसकी सूचना गोताखोरों को दी और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने उसके शव को नदी से बाहर निकाला। डीडी नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
No comments