Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने निभाया पालक धर्म

  *गौरव व मयंक के सिर से माता-पिता का छिन गया है साया* *स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ेंगे बच्चे* *------* जगदलपुर । संसदीय स...

यह भी पढ़ें :-

 


*गौरव व मयंक के सिर से माता-पिता का छिन गया है साया*

*स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ेंगे बच्चे*

*------*

जगदलपुर । संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने गौरव व मयंक का दाखिला अंग्रेजी माध्यम स्कूल में करवाया।इन दोनों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है और शिक्षा के लिए दरबदर ना भटके इसके लिए मानवता का परिचय देते हुए इन दोनों का स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नि: शुल्क भर्ती करवाया,संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पालक धर्म निभाया।*

*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के मंशानुरूप संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने गौरव और मयंक के स्वामी आत्मानंद  अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ने का सपना भी पूरा हो गया है दरअसल इन दोनों बच्चों के माता-पिता के निधन हो गया है और इनके पढ़ाई का बिड़ा उठाते हुए श्री जैन ने मानवता का परिचय दिया। गत दिवस चिगडु कश्यप के क्रियाकर्म में शामिल होने संसदीय सचिव रेखचंद जैन गये थे।उस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मयंक कश्यप  व गौरव कश्यप की पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी दी थी। मयंक कश्यप सातवीं व गौरव कश्यप चौथी का छात्र है तथा बकावंड में स्थित  निजी स्कूल पाहुरबेल में अध्ययनरत थे जिन्हें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में भी दाखिला दिया।*


No comments