रायपुर। मंगलवार की सियासी घटनाक्रम को लेकर रिमझिम बारिश के बीच शहर ही नहीं बल्कि पूरे सूबे की नजर केवल और केवल इसी खबर को लेकर लगी हुई है ...
रायपुर। मंगलवार की सियासी घटनाक्रम को लेकर रिमझिम बारिश के बीच शहर ही नहीं बल्कि पूरे सूबे की नजर केवल और केवल इसी खबर को लेकर लगी हुई है कि क्या हुआ..? वही सिंहदेव-बृहस्पत सिंह एपिसोड। सिंहदेव विधानसभा छोड़कर बंगले लौटे,फिर सीएम व साथी मंत्रियों के आग्रह पर वापस लौटे। लगभग पौने दो घंटे तक बैठक में चर्चा होते रही लेकिन बात बनी नहीं ऐसा सिंहदेव के बातों से लगता है जो बैठक के बाद फिर वापस बंगले लौट गए हैं। उत्सुकतावश जुटे मीडियाकर्मियों ने जब उनसे पूछा कि क्या विवाद सुलझ गया तो उन्होने कहा कि ये तो भविष्य के गर्भ में है। क्या सदन में कल उनकी वापसी होगी..उन्होने कहा कि बैठक में मैने अपनी बातें कह दी है,मै अपनी बातों पर अभी भी कायम हूं.आगे जैसी परिस्थिति बनेगी वैसा देखा जायेगा।
No comments