Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

आलीशान गाडिय़ों से हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी, 8 गिरफ्तार

  महासमुंद। मादक पदार्थों की तस्करी के लिये आये दिन तस्कर नये-नये तरीके ईजाद कर रहे हैं लेकिन पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते वे अपने गं...

यह भी पढ़ें :-

 


महासमुंद। मादक पदार्थों की तस्करी के लिये आये दिन तस्कर नये-नये तरीके ईजाद कर रहे हैं लेकिन पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते वे अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बजाये सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं। ओडि़शा से लाकर छत्तीसगढ़ के रास्ते महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश में मादक पदार्थ पहुंचाने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके पास से 800 किलो गांजा जब्त किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांजा तस्करी करने वालों पर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है और थोड़ा सा भी शक होने पर पुलिस आरोपियों को धरदबोच रही है। राजकीय एवं राष्ट्रीय राज्य मार्गो पर बल तैनात कर अवैध गांजा परिवहन करने वालो पर नजर रखी हुई थी कि फॉरेस्ट नाका टेमरी में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि इसी बीच एक वाहन बोलेरो पीकअप क्रमांक एम एच18 बीजी 5458 तेज रफ्तार से ओडिशा की ओर से आ रही थी। जिसे चेकिंग पॉइंट एन.एच.-353 फॉरेस्ट नाका टेमरी पर रोका गया। वाहन मेंं वाहन चालक व्यक्ति बैठा मिला जिनसे आरोपियों ने पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दिया। थाना कोमाखान की टीम को शक होने पर वाहन की तलाशी ली तब वाहन के पीछे डाले में बोरियों में पता गोभी व आलू भरा हुआ मिला। जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन में पत्ता गोभी एवं आलू की बोरिया भरी हुई थी जिसके निचे प्लास्टिक के 15 बोरियों में मादक पदार्थ गांजा जैसे भरा हुआ था प्रत्येक बोरी में 16-16 पैकेट कुल 240 पैकेट एवं वाहन के डाला में पत्ता गोभी व आलू के बोरियों के नीचे चेम्बर बना हुआ था चेम्बर में छिपा कर रखे 110 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जैसा भरा हुआ मिला। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 350 पैकेट में कुल 8 क्विटंल अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया।
आरोपी संजय सामल से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक अन्य लग्जरी कार में भी कुछ लोगो द्वारा गांजा परिवहन करने की जानकारी मिली जिसे पुलिस द्वारा आरोपी बताये अनुसार संदिग्ध वाहन की चेकिंग में लगी तभी खरियार रोड ओडिशा की ओर से एक हुंडई वर्ना क्रमांक ओडी-02 एजी-5266 आयी जिसे रोक कर पुलिस द्वारा पूछताछ कर तलाशी ली गई। कार में 3 अन्य आरोपी बैठे मिले। वाहन की तलाशी पुलिस द्वारा ली गई तब वाहन के पीछे डिक्की में 50 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ गांजा जैसा मादक पदार्थ मिला। उक्त कार से 50 पैकेट में प्रत्येक पैकेट 02 किलो ग्राम वजनी कुल 100 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा आरोपियों जप्त किया गया। दोनो ही मामलों में कोमाखान पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पकड में आये आरोपियों की पहचान ओडिशा निवासी संजय सामल (38), चिन्मय साहनी (26), जी शंकर (22) और महाराष्ट निवासी निलेश बैरागी (26) के रूप में हुई है।

No comments