Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

एमेच्योर चेस चैंपियनशिप 24 जुलाई से

  चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा आगामी 24 जुलाई से एमेच्योर चेस चैंपियनशिप ...

यह भी पढ़ें :-

 


चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा आगामी 24 जुलाई से एमेच्योर चेस चैंपियनशिप  ( बिलो 1700, बिलो 2000 व बिलो 2300 )ओपन एंड गर्ल्स का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है ।

आयोजन सचिव हेमन्त खुटे  ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलो 2300 व बिलो 2000 की  स्पर्धा 24 व 25 जुलाई को रखी गई है । बिलो 2000 की  स्पर्धा में अनरेटेड खिलाड़ी से लेकर 1999 रेटिंग तक तथा बिलो 2300 में अनरेटेड से लेकर 2299 रेटिंग तक के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते है ।

 बिलो 1700 की चयन स्पर्धा 31 जुलाई से प्रारंभ होगी  । इस स्पर्धा में  भी अनरेटेड से लेकर अधिकतम 1699 रेटिंग तक के छत्तीसगढ़ प्रदेश के ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं ।

चयन स्पर्धा  टोरनेलो फॉर्मेट पर कंप्यूटर व लैपटॉप से खेली जावेगी।  मोबाइल का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा । प्रतियोगिता हेतु प्रवेश शुल्क ₹500 रखा गया है तथा प्रतियोगिता में भाग लेने की  अंतिम तिथि 23 तारीख रात्रि 12 बजे से पूर्व  निर्धारित की गई है ।इन सभी कैटेगरी के चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय शतरंज चयन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे । प्रतियोगिता संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु खिलाड़ी हेमन्त खुटे  व सरोज वैष्णव से फ़ोन पर ले  सकते हैं ।


No comments