नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,154 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 724 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई है, वहीं रिकव...
नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,154 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 724 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई है, वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.22 पर पहुंच गया है. देश में इस वक्त 4,50,899 एक्टिव केस हैं. देश में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3,08,74,376 पर पहुंच गया है. अब कुल रिकवर हुए मामलों की संख्या 3,00,14,713 पर पहुंच गई है.
देश में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 4,08,764 पर पहुंच गया है. वहीं देश में 37,73,52,501 लोगों को अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में सोमवार को कोरोनावायरस के लिए 17,40,325 सैंपल टेस्ट किए गए. साथ ही कहा कि सोमवार तक कुल 43,40,58,138 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,930 नए मामले
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,930 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही पिछले 24 घंटों में 68 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके अलावा 2,937 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 23,492 है.
No comments