रायपुर। शहर में दो अलग अलग जगहों पर जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़ीं 11 कॉल गर्ल्स गिरफ्तार हुई हैं। सोमवार की रात पुलिस ने टैगोर नगर में एक ...
रायपुर। शहर में दो अलग अलग जगहों पर जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़ीं 11 कॉल गर्ल्स गिरफ्तार हुई हैं। सोमवार की रात पुलिस ने टैगोर नगर में एक अपार्टमेंट और स्टेशन रोड इलाके के होटल में छापा मारा। खबर मिली थी कि यहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। लड़कियों और अजनबी लोगों का आना-जाना है। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो अफसरों के भी होश उड़ गए। बेखौफ होकर बाहर से आई युवतियों के साथ डील हो रही थी। एजेंट और ग्राहक सब पकड़े गए। युवतियों में 5 रायपुर से हैं, दो युवतियां बंगाल से हैं।वहीं पुलिस के डर से एक युवती ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी थी जिसकी आज मौत हो गई।
कोतवाली थाने की टीम को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि टैगोर नगर इलाके के महावीर प्लाजा के कमरे से 7 लड़कियां पकड़ी गई हैं। पुलिस ने जैसे ही दबिश दी एक 32 साल की युवती बिल्डिंग से नीचे कूद गई। उसके सिर में चोट आने की वजह से उसे अंबेडकर अस्पताल ले जााया गया है। मंगलवार को इस युवती इलाज के दौरान मौत हो गई। जब वो बिल्डिंग से कूदी तो उसने शराब भी पी रखी थी। इस कार्रवाई के बारे में एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि इस अपार्टमेंट की तीसरे मंजिल पर राजेंद्र नगर में रहने वाली 36 साल की महिला दलाल ने फ्लैट किराए पर लिया था।पिछले 6 माह से सेक्स रैकेट चला रही थी। उसका संपर्क पं.बंगाल, ओडिशा के अलावा दिल्ली और मुंबई की युवतियों से है। वह अक्सर उन्हें बुलाती थीं। युवतियां यहां एक महीने रहने के बाद लौट जाती थीं। उसने कुछ दिन पहले बंगाल से दो युवतियों को बुलाया। उसके घर पर राजेंद्रनगर, चंगोराभाठा समेत अन्य इलाकों की 4 और युवतियां भी अभी ठहरीं थीं। इस दौरान वहां लड़कों का आना जाना लगा रहता था। इस बात की शिकायत वहां रहने वाले लोगों ने की। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां से 5 रायपुर और 2 बंगाल की लड़कियों को पकड़ा गया। दो युवक भी यहां संदिग्ध हालत में मिले।
इधर गंज थाने की पुलिस ने भी बीती रात सेक्स रैकेट की खबर पर एक होटल में छापा मारा। साईं राम नाम के इस होटल के कमरे में जैसे ही पुलिस घुसी अंदर 4 लड़कियां मिली। एक मुंगेली जिले की थी, गरियाबंद, ओडिशा और बंगाल की भी एक-एक कॉलगर्ल पुलिस के हत्थे चढ़ गईं। पूछताछ में पता चला कि गरियाबंद की युवती पेशे से एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती है। रुपयों की जरूरत की वजह से इस काम में भी शामिल है। इस होटल के मालिक ईश्वर चौधरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
No comments