नई दिल्ली । भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अगले सप्ताह ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बै...
नई दिल्ली । भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अगले सप्ताह ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ भी हिस्सा लेने वाले हैं. SCO देशों की इस मीटिंग के इतर द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि भारत और पाकिस्तान के NSA इस मीटिंग के इतर द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे.
ताजिकिस्तान सदस्य देशों के NSA की बैठक की अध्यक्षता कर रहा है. नवंबर 2020 में एससीओ देशों के प्रमुखों की बैठक में तजाकिस्तान को इसकी अध्यक्षता की जिम्मेदारी मिली थी. SCO के सदस्यों देशों में भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल है.
पिछले साल सितंबर में बैठक के दौरान, NSA अजीत डोभाल वर्चुअल मीटिंग से बाहर निकल गए थे, जब पाकिस्तान ने मीटिंग का उल्लंघन करते हुए “काल्पनिक” नक्शा पेश किया था. अब यह मीटिंग ऐसे समय में हो रही है जब भारत और पाकिस्तान पिछले कुछ महीनों में संबंधों को लेकर एहतियात बरत रहे हैं. फरवरी ने दोनों देशों ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर समझौते पर सहमति जताई थी. इसके बाद से अब तक इलाके में कोई फायरिंग की रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
इससे पहले इस साल मार्च में विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री महमूद कुरैशी दुशांबे में आयोजति ‘हार्ट ऑफ एशिया’ समिट में शामिल हुए थे. लेकिन दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. इसके बाद अप्रैल में UAE में एक ही समय दोनों विदेश मंत्री अपने द्विपक्षीय दौरे पर थे.
नवंबर 2020 में भारत ने की थी अध्यक्षता
SCO की मेजबानी कर रहे ताजिकिस्तान के मुताबिक, सदस्य देशों का शिखर सम्मेलन 16-17 सितंबर को हो सकता है. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिएॉ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुशांबे जा सकते हैं. SCO शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हो सकते हैं. इस साल SCO गठन होने के 20 साल पूरे हो रहे हैं.
भारत ने 2017 में एससीओ की पूर्णकालिक सदस्यता हासिल की थी. नवंबर 2020 में पहली बार भारत ने SCO देशों के प्रमुखों के बैठक की अध्यक्षता की थी. यह मीटिंग वर्चुअल तरीके से हुई थी. एससीओ को शांति, सुरक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय संगठन माना जाता है.
इस मीटिंग के इतर एनएसए अजीत डोभाल अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब से द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं. अफगानिस्तान एससीओ के ऑब्जर्वर देश में शामिल है. एससीओ के ऑब्जर्वर देशों में अफगानिस्तान के अलावा बेलारूस, ईरान और मंगोलिया शामिल हैं. इसके अलावा 6 डायलॉग सहयोगी देश हैं, जिसमें अजरबैजान, अर्मेनिया, कंबोडिया, नेपाल, श्रीलंका और तुर्की हैं.
No comments