Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ताजिकिस्तान में SCO बैठक में शामिल हुए NSA अजीत डोभाल, आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ लड़ने पर हुआ फैसला

  नई दिल्ली । ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य राष्ट्रों के उच्च सुरक्षा अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक ...

यह भी पढ़ें :-

 


नई दिल्ली । ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य राष्ट्रों के उच्च सुरक्षा अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए. बैठक के दौरान सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में सहयोग का वादा किया.

एससीओ (SCO) देशों के एनएसए (NSA) ने धार्मिक कट्टरपंथ के खिलाफ सहयोग और हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी सहित अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध के बढ़ते जोखिमों पर चर्चा की. इस बात पर भी जोर दिया गया कि एससीओ की क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरचना क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने और आधुनिक दुनिया के खतरों और चुनौतियों का मुकाबला करने में सदस्य देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

बैठक में कई गंभीर मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक में विश्वसनीय सूचना सुरक्षा सुनिश्चित करने, साइबर अपराध के खिलाफ संयुक्त लड़ाई और कोरोना महामारी के संदर्भ में जैविक सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा के मुद्दों को सुनिश्चित करने में सदस्य राज्यों के बीच सहयोग पर भी चर्चा हुई. बैठक को ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन ने संबोधित किया था. भारतीय एनएसए अजीत डोभाल भी बैठक के प्रतिभागियों में से एक थे.

भारत के खिलाफ बयानबाजी नहीं कर रहा पाक

इस बैठक में पाकिस्तानी एनएसए मोईद यूसुफ भी शामिल हुए थे. उन्होंने पहले कहा था कि एससीओ बैठक से इतर अपने भारतीय समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक की कोई संभावना नहीं है. वहीं, पिछले साल सितंबर में, अजीत डोभाल एससीओ की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की आभासी बैठक से बाहर हो गए थे, जब पाकिस्तान ने सभा के एजेंडे का उल्लंघन करते हुए एक “काल्पनिक” नक्शा दिखाया था. हालांकि, हाल के महीनों में, पाकिस्तानी राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व ने भारत के खिलाफ बयानबाजी को नरम कर दिया है.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अप्रैल में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक स्थिर संबंध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगे. साथ ही फरवरी में, भारत और पाकिस्तान दोनों ही 2003 के युद्धविराम समझौते का सख्ती से पालन करने पर सहमत हुए.


No comments