नई दिल्ली । देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 48 मामले आज तक में देश में पाये गये हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. राज्यव...
नई दिल्ली । देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 48 मामले आज तक में देश में पाये गये हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. राज्यवार आंकड़ों पर गौर करें तो महाराष्ट्र में बीस, तमिलनाडु में नौ, मध्यप्रदेश में सात, केरल में तीन, पंजाब में दो, गुजरात में दो एवं आंध्रप्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, जम्मू और कर्नाटक में एक-एक मामले सामने आये हैं. यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल (NCDC) के डायरेक्टर डॉ एसके सिंह स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
डॉ एसके सिंह ने कहा कि 8 राज्य महत्वपूर्ण हैं जहां हमें डेल्टा वैरिएंट के 50% से अधिक मामले मिले हैं. इनमें शामिल हैं आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल.
No comments