रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CG PSC) की राज्य सेवा परीक्षा 2020 की मुख्य परीक्षा का रास्ता खुल गया है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार ...
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CG PSC) की राज्य सेवा परीक्षा 2020 की मुख्य परीक्षा का रास्ता खुल गया है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद आयोग ने इसके आयोजन की समय सारिणी जारी कर दी है। यह परीक्षा 26 से 29 जुलाई तक पांच जिलों के निर्धारित केंद्रों पर होगी। परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे से 12 बजे और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक की दो पालियां निर्धारित हुई हैं।
राज्य लोक सेवा आयोग ने नवम्बर 2020 में 143 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था। बाद में इसमें कुछ और पदों को जोड़कर रिक्तियों की संख्या 173 कर दी गई। इसकी प्रारंभिक परीक्षा फरवरी 2021 में हुई। एक महीने बाद प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम भी जारी कर दिए गए। मेंस के लिए करीब 2,763 परीक्षार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए 18, 19, 20 और 21 जून को परीक्षा की तिथियां निर्धारित की थीं। उसी समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप जारी था। परीक्षाएं रद्द हो रही थीं। दिक्कतों को देखते हुए लोक सेवा आयोग ने मई में परीक्षा को टालने की घोषणा कर दी।
अब इन तिथियों पर होगी परीक्षा
26 जुलाई - 9 बजे से 12 बजे - लैंग्वेज
26 जुलाई – 2 बजे से 5 बजे - निबंध
27 जुलाई – 9 बजे से 12 बजे - सामान्य अध्ययन 1
27 जुलाई – 2 बजे से 5 बजे - सामान्य अध्ययन 2
28 जुलाई – 9 बजे से 12 बजे - सामान्य अध्ययन 3
28 जुलाई – 2 बजे से 5 बजे - सामान्य अध्ययन 4
29 जुलाई – 9 बजे से 12 बजे - सामान्य अध्ययन 5
इन जिलों में होगी परीक्षा
राज्य सेवा की मुख्य परीक्षाएं रायपुर, दुर्ग-भिलाई, अम्बिकापुर, बिलासपुर और जगदलपुर के चुनिंदा परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी। इसके लिए प्रवेश पत्र 15 जुलाई को जारी होगा। परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर पाएंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि वह किसी को व्यक्तिगत तौर पर प्रवेश पत्र नहीं भेजेगा।
No comments