रायपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी मंडलों में भाजपा कार्यकर्ता योग शिविर में शामिल होंगे। योग शिविर के आयोजन को लेकर ...
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी मंडलों में भाजपा कार्यकर्ता योग शिविर में शामिल होंगे। योग शिविर के आयोजन को लेकर वर्चुअल बैठक हुई। कार्यक्रम के प्रभारी व प्रदेश मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी मंडलों में योग शिविर का आयोजन किया गया है जिसके संबंध में प्रशिक्षित योग गुरू द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योग के माध्यम से हमारे सनातनी जीवनशैली को और मजबूत कर रहे है। इस महाभियान से हम सबको जुड़ना चाहिए। वचुअल बैठक में पूर्व प्रदेश मंत्री निरंजन सिन्हा, पूर्व प्रदेश मंत्री श्रीमती संध्या परगनिया सहित योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल शामिल हुए। योग शिविर में कोविड नियमों का पालन किया जाएगा। योग शिविर के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप व प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे। पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत,, रायपुर में, राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय दुर्ग में, सांसद अरूण साव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर में, किरण देव जगदलपुर में, प्रदेश महामंत्री व विधायक नारायण चंदेल जांजगीर-चांपा में, विधायक शिवरतन शर्मा भाटापारा में, अजय चंद्राकर कुरूद में, पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी, सांसद मोहन मंडावी, संतोष पाण्डेय राजनांदगांव में, पुन्नूलाल मोहले मुंगेली में सहित पार्टी पदाधिकारी, सांसद, विधायक, व कार्यकर्ता शामिल होंगे।
No comments