रायपुर। लाकडाउन हटने के बाद अब नवा रायपुर मंत्रालय जाने के लिए बसों की सुविधा शुरू हुए कुछ ही दिन हुए थे कि बुधवार की सुबह करीब 10.30 बज...
रायपुर। लाकडाउन हटने के बाद अब नवा रायपुर मंत्रालय जाने के लिए बसों की सुविधा शुरू हुए कुछ ही दिन हुए थे कि बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे कर्मचारियों को लेकर मंत्रालय-संचालनालय जा रही दो बसें वीआईपी रोड पर कुछ गलतफहमी के कारण एक दूसरे से टकरा गई। हालांकि टक्कर ज्यादा जोर का नहीं था अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पहले वाली बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया और पीछे चल रही बस का फासला ज्यादा नहीं होने से वह घुस गई। कुछ कर्मचारियों को मामूली चोटें आई है। तत्काल में उन्हे प्राथमिक चिकित्सा सुविधा देकर दोनों बसें गंतव्य की ओर रवाना की गई।
No comments