Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

छत्तीसगढ़ स्तरीय ऑनलाइन शतरंज चयन स्पर्धा शुरु

  00 16 जिलों से विभिन्न आयु वर्गों में 202 खिलाडिय़ों ने की सहभागिता रायपुर।  छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ऑनलाइन शतरंज चयन स्पर्धा का उदघाटन अखि...

यह भी पढ़ें :-

 


00 16 जिलों से विभिन्न आयु वर्गों में 202 खिलाडिय़ों ने की सहभागिता

रायपुर। 
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ऑनलाइन शतरंज चयन स्पर्धा का उदघाटन अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव भारत सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। ओलंपिक संघ के सचिव व छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन के संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा व छत्तीसगढ़ शतरंज  एडहॉक कमेटी के चेयरमैन राघवेंद्र सिंह सिंघानिया बतौर अतिथि कार्यक्रम में शिरकत किये।
राघवेंद्र सिंघानिया ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव भारत सिंह चौहान व ओलम्पिक संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा के सान्निध्य में शतरंज को उच्च शिखर पर ले जायेंगे ताकि आगे चलकर एक मिशाल के तौर पर याद किया जा सके। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कार्यक्रम का वर्चुअल उदघाटन करते हुए कहा कि मैं शतरंज का खिलाड़ी रहा हूँ। मेरा बचपन से शतरंज से नाता रहा है।वर्तमान में  शतरंज एडहॉक कमेटी ऊर्जावान लोगो के हाथ मे है। आज के आयोजन को लेकर मैंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा की  । उन्होंने भी इस आयोजन को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने शतरंज खिलाडिय़ों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री ट्रॉफी के तर्ज पर पुनश्च बड़ा आयोजन करेंगे।

No comments