बिलासपुर। काम में नहीं जाने को लेकर रोजाना हो रहे विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की 10 जून हत्या कर फरार हो गया और भिखारी बनकर रहने लगा। ...
बिलासपुर। काम में नहीं जाने को लेकर रोजाना हो रहे विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की 10 जून हत्या कर फरार हो गया और भिखारी बनकर रहने लगा। लेकिन सिरगिट्टी पुलिस ने उसे आज भिखारियों के झुण्ड के बीच गिरफ्तार कर लिया।
सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनसुइया वैष्णव को 10 जून को उसके बेटे ने लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चला कि महिला की मौत सिर पर चोट लगने की वजह से हुई थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद सिरगिट्टी पुलिस फरार पति की तलाश शुरू कर रही थी कि बिलासपुर के एक इलाके से भिखारियों के झुंड के बीच से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पत्नी की हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि वो काम पर नहीं जाता था तो उसकी पत्नी इसी बात को लेकर उससे विवाद करती रहती थी। घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के दौरान पत्नी के सिर पर गंभीर चोट लग गई, जिसे वह मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गया था।
No comments