महासमुंद। पुलिस महकमे में टीआई के इस्तीफे वाला पत्र आते ही उलझन बढ़ गई है। दरअसल पिछले दिनों तुमगांव में पदस्थ एएसआई विजेंद्र चंदनिहा एक व...
महासमुंद। पुलिस महकमे में टीआई के इस्तीफे वाला पत्र आते ही उलझन बढ़ गई है। दरअसल पिछले दिनों तुमगांव में पदस्थ एएसआई विजेंद्र चंदनिहा एक व्यक्ति से पैसे की पेशकश कर रहे हैं और वायरल हुए इस वीडियो के आधार पर महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने उन्हे सस्पेंड कर दिया था। साथ में निरीक्षक शरद ताम्रकार के खिलाफ भी सस्पेंड की कार्रवाई की गई थी। इन्हे पुलिस लाइन भेजने का आदेश भी हो गया था। लेकिन ताम्रकार के नौकरी से ही इस्तीफा देने का पत्र फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने से विभाग में खलबली मच गई। टीआई ने पत्र में साफ लिखा है कि उनकी संलिप्तता का कोई प्रमाण नहीं है फिर भी उनके खिलाफ हुई कार्रवाई से वे दुखी है इसलिए पद से ही इस्तीफा दे रहे हैं।
No comments