रायपुर। भाजपा कोर ग्रुप और कार्यसमिति की बैठक राजधानी रायपुर में चल रही हैं संगठन के प्रभारी मौजूद हैं और कुछ गंभीर विषयों पर चर्चा भी हो...
रायपुर। भाजपा कोर ग्रुप और कार्यसमिति की बैठक राजधानी रायपुर में चल रही हैं संगठन के प्रभारी मौजूद हैं और कुछ गंभीर विषयों पर चर्चा भी होनी है ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमनसिंह के अचानक दिल्ली जाने पर चर्चा शुरू हो गई लेकिन पार्टी सूत्रों ने बताया किउन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होना है। पार्टी उपाध्यक्षों के साथ यह बैठक शाम को होनी है इसलिए वे दिल्ली गए हुए हैं।
जैसे कि मालूम हो उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले साल विधानसभा चुनाव संभावित हैं। वहीं छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में अभी कुछ ज्यादा समय है। लेकिन यह बैठक उसी संदर्भ में बुलाई गई है। दिल्ली रवाना होने से पहले डॉ. रमन सिंह ने कहा, उन राज्यों में जहां जल्द चुनाव हैं वहां की स्थितियों पर चर्चा होनी है। उन्होंने बताया, इस बैठक में पार्टी की अगली कार्ययोजना पर भी बात होगी। इसमें सभी राष्ट्रीय उपाध्यक्षों से चर्चा होगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इससे पहले राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक में इन विषयों पर चर्चा कर जिम्मेदारियां सौंप चुके हैं।
No comments