रायपुर। नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में गुरुवार से नि:शुल्क डायलिसिस शुरू की गई है। श्री सत्य हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट...
रायपुर। नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में गुरुवार से नि:शुल्क डायलिसिस शुरू की गई है। श्री सत्य हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सी. श्रीनिवास ने हेमोडायलिसिस मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि डायलिसिस की नि:शुल्क सेवा का जरूरतमंद व गरीब मरीजों को बेहतर लाभ मिलेगा। मौके पर नेफ्रोलाजिस्ट डा. सुमन राव, डा. पीके नीमा, डा. रागिनी पांडेय, डा. बालस्वरूप साहू, डा. अतुल प्रभु, नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन और अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस सुविधा का लाभ उठाने वाली पहली मरीज सारंगगढ़ की रंजीता पटेल (20) हैं। रंजीता की दोनों किडनी फेल है। किडनी ट्रांसप्लांट ही एकमात्र इलाज है। वहीं दो लोगों ने डायलिसिस के लिए पंजीकरण कराया है।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कोविड के समय में नवा रायपुर स्थित अस्पताल समेत पलवल, हरियाणा और खारघर, महाराष्ट्र में हृदय रोग से पीडि़त 2,36,00 से अधिक बच्चों की नि:शुल्क जांच और 3015 बाल हृदय रोगियों की सर्जरी हुई। इनके अलावा 4,142 गर्भवती महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श प्रदान किया गया और 1,853 से अधिक बच्चों की जन्मजात हृदय रोग की जांच की गई।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कोविड के समय में नवा रायपुर स्थित अस्पताल समेत पलवल, हरियाणा और खारघर, महाराष्ट्र में हृदय रोग से पीडि़त 2,36,00 से अधिक बच्चों की नि:शुल्क जांच और 3015 बाल हृदय रोगियों की सर्जरी हुई। इनके अलावा 4,142 गर्भवती महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श प्रदान किया गया और 1,853 से अधिक बच्चों की जन्मजात हृदय रोग की जांच की गई।
No comments