Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बर्तन बेचने के बहाने करते थे चोरियां, कवर्धा, राजनांदगांव, बेमेतरा सहित कई जिलों में दिया वारदात को अंजाम

  राजनांदगांव ।  कोतवाली पुलिस ने ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो फेरी लगाकर बरतन बेचने के बहाने पहले सूने मकानों की रेकी करते थे, फिर घरो...

यह भी पढ़ें :-

 


राजनांदगांव ।  कोतवाली पुलिस ने ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो फेरी लगाकर बरतन बेचने के बहाने पहले सूने मकानों की रेकी करते थे, फिर घरों से चोरी कर लिया करते थे। इतना ही नहीं चोरी के बाद अपना नाम भी बदल लिया करते थे। अब पुलिस ने ऐसे कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले का खुलासा तब हो पाया है, जब आरोपियों ने शहर के ही एक घर को निशाना बनाया। पुलिस ने अब इन आरोपी को गिरफ्तार कर, इनसे चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात समेत 3 लाख 85 हजार का सामान बरामद किया है। आरोपियों में मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के ज्वेलर्स भी शामिल हैं, जो आरोपियों से चोरी किए सोने-चांदी खरीदा करते थे।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आरोपियों ने राजनांदगांव के अलावा कवर्धा, बेमेतरा, धमतरी सहित कई जिलों में भी दर्जनों चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों का नाम मो.अबू बकर उर्फ आकाश(28) निवासी महासमुंद, फरजान खान (22) निवासी भोपाल (मध्यप्रदेश), सुमित खंडोकार(19) जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल), मो.मकसूद अली(33) जिला संबलपुर (ओडिशा), मो.जॉनी अली(26) जिला-जयपुर राजस्थान, मो.सुमंत खान (20) जिला भगालकोट( कर्नाटक), मासूम शेख(28) ओडिशा, मो.बादोल जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) और विकास सोनी(36) जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) बताया गया है। इनमें से मो.बादोल और विकास सोनी ज्वेलरी शॉप चलाते थे। ये आरोपी सोना-चांदी चोरी कर इन्हीं को बेच दिया करते थे।

दरअसल अबूबकर ने जनता कॉलोनी के घर से भी चोरी की थी। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने 8 जूून तो दर्ज कराई थी। आरोपी इस घर से भी नगद समेत 3 लाख 65 हाजर रुपए का सामान लेकर भाग निकला था। इसके बाद से पुलिस को आरोपी की तलाश थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली की चिचोली क्षेत्र में कुछ बाहर के लोग रहते हैं। जो बर्तन बेचने का काम करते हैं। जिसके बाद पुलिस ने अबूबकर को हिरासत में लिया और पूछताछ की तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके अलावा आरोपी ने बताया कि वो और उसके साथियों ने मिलकर राजनादगांव के अलग-अलग 8 इलाकों में भी चोरियां की हैं। जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज है।

वहीं, आरोपियों ने बताया कि वे सोना-चांदी चोरी करने के बाद पश्चिम बंगाल और अनूपपुर (मध्यप्रदेश) में बेच दिया करते थे। जिसके बाद पुलिस ने इन ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने न केवल राजनांदगांव में बल्कि प्रदेश के अलग-अलग चोरी में भी चोरियां की है। इन सब के अलावा उन्होंने चोरी के बाद अपना नाम बदलना भी स्वीकार किया है। खासतौर पर वो चिचोली क्षेत्र में रहकर बरतन बेचने का काम करते थे।जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया और मामले का खुलासा सोमवार को किया गया है।


No comments