Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दी एक दर्जन गांवों में राशन दुकानों की सौगात

*नवगठित पंचायतों के सरपंच व सचिवों को बांटे प्रमाण पत्र* *--------* *जगदलपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय निकाय व श्रम विभाग के संसदीय सचिव रेखच...

यह भी पढ़ें :-


*नवगठित पंचायतों के सरपंच व सचिवों को बांटे प्रमाण पत्र*

*--------*

*जगदलपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय निकाय व श्रम विभाग के संसदीय सचिव रेखचंद जैन*  *ने नवगठित ग्राम पंचायतों में नवीन राशन दुकान खुलवाने के लिए शासन स्तर पर* *प्रयासरत थे,अब उन क्षेत्रों में  नई राशन दुकान अतिशिघ्र खुलेगी। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने* *पंडरीपानी क्रं 2, जमावाड़ा 2,,नागलसर,बदेबोदल*

*में सरपंच व सचिवों को राशन दुकानों से संबंधित दस्तावेजों को सौंपा।* *नवगठित पंचायतों में राशन दुकानों की स्वीकृति प्रदान करने पर सरपंच, पंचगण, सचिवगण व ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की सोच है कि शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को मिलना चाहिए जिसके लिए पंचायतों का पुर्नगठन किया गया, अब सरकार द्वारा नये राशन दुकान खोलने की स्वीकृति प्रदान की जिससे जनता को समय पर राशन जल्द से जल्द मिलेगा।*


*◼️विधायक ने ली कार्यकर्ताओ का जाना हाल*


*आज अपने जनसंपर्क के दौरान विधायक श्री  जैन ने कांग्रेस बूथ प्रभारी एवं कार्यकर्ताओ शे मुलाकात कर हालचाल जाना एवं वैश्विक महामारी कोरोना के वजह से लॉकडाउन मे उत्पन्न परिस्थिति मे जनता के लिये किये गये समाजिक कल्याण कार्यो के लिये सराहना की ।उन्होने ग्रामजमावाडा01-02, पण्डरीपानी-02,टोंडा पाल, बिरणपाल नागलसर कोलावडा नेतानार बड़े कवाली छोटे कबाली कवाली कला बोदल बड़े मुरमा के कार्यकर्ताओ को ग्रामीणो को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करने की बात भी कही। इसके अलावा कांग्रेस परिवार के सदस्य बि रन पाल एवं टोंडा पाल मे दुख होने की वजह से विधायक ने उनके निवास पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया*


*◼️विकास कार्यो का लिया जायजा*


*भूपेश सरकार लगातार ग्रामीणो के विकास के लिये मुख्य रूप से काम कर रहीं है़ जिसमे सभी गावो मे बिजली, साफ पानी तथा सड़क है़.जिसके लिये लगातार कार्य संपन्न हो रहे है़. आज कवाली कला मे सी सी सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं गुणवता कार्य करने के निर्देश दिये*


*◼️ये रहे मौजूद*


*योगेश पाणिग्राही,नीलूराम बघेल,सुनील दास,शंकर नाग हेमू उपाध्याय, हरिहर सेठिया, राधामोहन दास,फूल सिंह,कामलसाय, कमलू चालकी, जगदीश चालकी,रामसाय,कामलसाय, ईश्वर कश्यप, समदु, आसाराम, भूपेन्द्र पटेल,रामा नाग,जुगधर,झिमटु, जयकुमार,नुकेश,जयराम, सुभाष एवम कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे*


No comments