मेष - - आज ग्रह स्थिति काफी संतोषजनक है। सकारात्मक बने रहने से आप किसी भी परिस्थिति में उचित सामंजस्य बनाकर रखने में समर्थ रहेंगे। परिवा...
मेष - - आज ग्रह स्थिति काफी संतोषजनक है। सकारात्मक बने रहने से आप किसी भी परिस्थिति में उचित सामंजस्य बनाकर रखने में समर्थ रहेंगे। परिवार जनों के साथ समय व्यतीत करके अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे।
वृष - - आपके सहयोगात्मक तथा संतुलित व्यवहार से परिवार तथा समाज दोनों जगह उचित मान-सम्मान बना रहेगा। अगर जमीन-जायदाद संबंधी कोई काम रुका हुआ है तो उसे पूरा करने के लिए अनुकूल समय है।
मिथुन - - अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव लाने से अपने अंदर बहुत ही पॉजिटिविटी महसूस करेंगे। खास लोगों के बीच उठना-बैठना होगा जिससे आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। कोई भविष्य संबंधी योजना भी बनेगी।
कर्क - - आपका कर्म और पुरुषार्थ आपको हर काम में सफलता और उपलब्धि देगा। युवा वर्ग भी गंभीरता से अपने जीवन के मूल्यों को समझेंगे। किसी पॉलिसी आदि में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है।
सिंह - - घर के रखरखाव अथवा परिवर्तन संबंधी योजनाओं को कार्य रूप देने का उचित समय है। आपका संतुलित व्यवहार आपको शुभ-अशुभ हर परिस्थितियों में सामंजस्य बनाकर रखने में मदद करेगा। किसी नजदीकी मित्र के साथ भी गहन विषय पर वार्तालाप होगा।
कन्या - - इस समय बेहतरीन धनदायक परिस्थितियां बन रही है। अतः आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने के लिए उचित समय है। साथ ही अपनी किसी नकारात्मक बात को छोड़ने का भी संकल्प करें। इससे परिजनों को भी खुशी मिलेगी।
तुला - - किसी निकट संबंधी का विवाह तय हो जाने जैसी शुभ सूचना मिल सकती है जिससे प्रफुल्लता रहेगी। अनुभवी व्यक्तियों के सानिध्य में आपको कुछ सकारात्मक बातें सीखने का मौका मिलेगा। आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। किसी धार्मिक स्थल पर भी जाने का प्रोग्राम बनेगा।
वृश्चिक - - इस समय ग्रह स्थिति में कुछ बदलाव आ रहा है। खुले दिल से इस बदलाव को स्वीकार करें। यह आपके लिए सकारात्मक रहेगा। किसी धार्मिक सम्मेलन का भी आपको आमंत्रण मिल सकता है। अपने विचारों को बेहतरीन तरीके से व्यक्त करना आपको मान-सम्मान देगा।
धनु - - युवाओं को कैरियर संबंधी कोई मन मुताबिक शुभ सूचना मिल सकती है। दृढ़ निश्चय होकर अपने प्रत्येक कार्य में ध्यान दें। आर्थिक दृष्टि से भी आज का दिन आपके लिए बेहतरीन उपलब्धियां ला रहा है। रचनात्मक तथा मन मुताबिक गतिविधियों में भी बेहतरीन समय व्यतीत होगा।
मकर - - संतोषजनक समय है। व्यवस्थित दिनचर्या द्वारा सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे। घर की रखरखाव में भी आपकी विशेष रूचि रहेगी। सुकून पाने के लिए कुछ समय एकांत अथवा धार्मिक गतिविधियों में भी जरूर व्यतीत करें।
कुंभ - - आज आप अपने कार्य को जितने परिश्रम और मनन से करेंगे, उतने ही अनुकूल परिणाम भी हासिल होंगे। युवाओं को अपनी किसी दुविधा के दूर होने से राहत महसूस होगी। सिर्फ कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह विचार-विमर्श करने की जरूरत है।
मीन - - समाज सेवी संस्था अथवा धार्मिक गतिविधि में आपका बेहतरीन समय व्यतीत होगा। आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा तथा मानसिक सुकून भी बना रहेगा। किसी उधार दिये हुए पैसे की आज वापसी संभव है। इसके लिए प्रयासरत रहें।
No comments