Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बड़ी मात्रा में पेट्रोल-डीजल जप्त, खाद्य विभाग का छापा

  रायपुर।  खाद्य विभाग की टीम ने मंदिर हसौद स्थित साईं कालोनी में छापा मारकर  अवैध रूप से डीजल चोरी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए हिंदु...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर। खाद्य विभाग की टीम ने मंदिर हसौद स्थित साईं कालोनी में छापा मारकर  अवैध रूप से डीजल चोरी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मंदिर हसौद से आरंग और बसना के पेट्रोल पम्पों के लिए निकले 2 टैंकर से डीजल चोरी का प्रकरण बनाकर 29 हज़ार लीटर डीज़ल और 10 हज़ार लीटर पेट्रोल  सहित 3 वाहन  जप्त कर एम एस, एच एस डी अनुज्ञापन आदेश 1980 के उपबन्धों के उल्लंघन का प्रकरण बनाया है।

कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने मंदिर हसौद से चंदखुरी रोड स्थित साईं कालोनी में छापा मारा मौके पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कम्पनी के दो  टैंकर क्रमांक  सी  जी 04 एम एच 2921,सी जी 07 बी के6385 से वहां चालक द्वारा सीलबंद  चेम्बर  को खोलकर डीजल निकाल कर अवैध रूप से गोलू नाम के व्यक्ति को 60 रुपये लीटर की दर से बेचा जा रहा था।  खाद्य विभाग की टीम ने दोनों टैंकर के  चालक रंजीत,  मोहम्मद इरफान  से मौके ओर बयान लेकर जानकारी लिया। दोनों वाहन आरंग औऱ बसना के लिए रवाना हुआ था लेकिन मंदिर हसौद से  चंदखुरी रोड पर पकड़ा गया। मौके पर 20 -20 लीटर  डीजल अलग से दो कंटेनर में निकला  पाया गया। मौके पर एक लावारिस वाहन क्रमांक सी जी 04 एम एस 7724 खड़ा पाया गया जिसमें 5 ड्रमों में 800 लीटर डीजल रखा पाया गया। ये डीजल भी टेंकरो से निकाल कर अवैध  रूप से रखा गया था । खाद्य विभाग की टीम ने एम एस  एच एस डी  अनुज्ञापन आदेश 1980 की धाराओं के उल्लंघन किये जाने के कारण 29 हज़ार लीटर डीजल,10 हज़ार लीटर पेट्रोल, सहित 3 वाहन  जप्त कर थाना प्रभारी मंदिर हसौद की अभिरक्षा में दिया गया है। खाद्य विभाग की टीम में सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे, मदनमोहन साहू,खाद्य निरीक्षक  मनीष यादव,सोनल चंद्राकर,  श्वेता दीवान,रीना साहू थे



No comments