Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

छत्तीसगढ ओलंपिक एसोसिएशन ने ओलंपिक दिवस पर किए विविध आयोजन

  रायपुर।   छत्तीसगढ ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर विविध आयोजन करते हुए सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथ...

यह भी पढ़ें :-


 रायपुर।  छत्तीसगढ ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर विविध आयोजन करते हुए सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री कुलदीप जुनेजा एवं वर्चुवल रूप से भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव श्री राजीव मेहता, खेल मंत्री श्री उमेश पटेल , स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम,श्रीमती स्वेता सिन्हा आयुक्त खेल एवं युवा कल्याण साथ ही छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव श्री गुरुचरण सिंह होरा उपाध्यक्ष श्री बसीर अहमद खान श्री विजय अग्रवाल, श्री कैलाश मुररका , श्री विष्णु श्रीवास्तव, श्री अतुल शुक्ला व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

श्री जुनेजा ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की शुभकामनायें दी और कहा कि
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के लिए  महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के  निरन्तर खेल के प्रति कार्य और लगन से छत्तीसगढ़ के खेलों को बढ़ावा मिल रहा है और आगे उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा की कोरोना महामारी में सावधानी बरते और अपना ख्याल रखे । 
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव श्री गुरुचरण सिंह होरा ने सभी खिलाडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की शुभकामनायें दी और उन्होंने कहा की कोरोना काल में हिम्मत करके यह आयोजन किया है। खेल और खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। सरकार से भी पूरी मदद मिल रही है, जिसकी वजह से ऐसा संभव हो सका है। इस अवसर पर वर्चुवल रूप से अतिथि के रूप में जुड़े भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव श्री राजीव मेहता, ने छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के लिए सराहनीय कदम बताया और उन्होंने खिलाडिय़ों और संघ  के पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी।  खेल मंत्री श्री उमेश पटेल,स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम व श्रीमती स्वेता सिन्हा,आयुक्त खेल एवं युवा कल्याण ने सभी खिलाडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर ऑनलाईन निबंध, छत्तीसगढ़ी स्लोगन, योगासन, चित्रकला, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के सभी जिलों से 3000  प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त आयोजन में प्रथम-द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरूस्कार एंव स्मृति चिन्ह एंव मैरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
प्रतियोगिता के परिणाम- 
निबंध में प्रथम परिधि शर्मा दुर्ग , द्वितीय पूजा वैष्णव बलौदाबाजार,  तृतीय चित्रकला साहू    रायपुर, योगासन में आयु 08-19 वर्ग प्रथम पुजा चन्द्राकर दुर्ग, द्वितीय युक्ती चंद्राकर रायपुर, तृतीय प्रज्ञा विश्वकर्मा,बलौदाबाजार आयु 18 वर्ष से अधिक प्रथम जान्हवी कैवर्थ बलौदाबाजार, द्वितीय तनुजा पैंकरा जशपुर, तृतीय शाम्भी सक्सेनारायपुर , चित्रकला में समीर वर्मा बलौदाबाजार प्रथम , गौरव गहीरवारे रायपुर द्वितीय, सागर साहु गरियाबंद तृतीय,  स्लोगन में अमन पटेल बलौदाबाजार प्रथम,मंयक दिल्लीवार दुर्ग द्वितीय, सतीश उपाध्याय कोरिया तृतीय। 
प्रतियोगिता के निर्णायक -
सुश्री रितंबरा चंद्राकर, श्री लोमेश चंद्राकर, डॉ. शुभाष चंद्राकर, डॉ. वरुण पांडेय, श्री लाल बहादुर सोनकर, डॉ. प्रवीण शर्मा, श्री विवेक साहू रहे। 

No comments