रायपुर। पंडरी कपड़ा मार्केट में नगर निगम की टीम ने 9 दुकानों को सील कर दिया है। महात्मा गॉधी वार्ड के अंतर्गत पंडरी कपडा मार्केट में दुका...
रायपुर। पंडरी कपड़ा मार्केट में नगर निगम की टीम ने 9 दुकानों को सील कर दिया है। महात्मा गॉधी वार्ड के अंतर्गत पंडरी कपडा मार्केट में दुकानदारों द्वारा अनुमति विरूद्ध रोड की ओर दोनों तरफ खोले गये दरवाजों को ताला लगाकर सीलबंद करने की कार्यवाही जोन 3 के अधिकारियों ने की। जोन के सहायक राजस्व अधिकारी ने बताया कि आज पंडरी कपडा मार्केट में जोन 3 की टीम ने 8 दुकानों शुभ लाभ, विजय साड़ी, पार्टी गल्र्स, एटीट्यूड, रैश पेबरी, अरोही, एमएम साडी एवं गोलछा गारमेंट को अनुमति विरूद्ध कार्य करने पर स्थल पर पहुंचकर ताला लगाकर सीलबंद करने की कडी कार्यवाही की है। इसके पूर्व जोन 3 की टीम द्वारा पंडरी कपडा मार्केट में एक दुकान को अनुमति विरूद्ध कार्य पर पूर्व में ही ताला लगाकर सीलबंद किया जा चुका है। इस प्रकार जोन द्वारा अब तक अभियान पूर्वक 9 दुकानों को सील बंद किया जा चुका है।
No comments