नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर संबोधित करेंगे। ...
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर संबोधित करेंगे। PM मोदी ने सोशल मीडिया पर बताया, 'कल 21 जून को हम 7वां योग दिवस मनाएंगे। इस वर्ष का विषय 'योग फॉर वेलनेस' है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए समर्पित होगा। कल सुबह करीब साढ़े छह बजे योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।'
कोरोना महामारी के चलते पूरा कार्यक्रम लाइव ही होगा। यानी इसका सीधा प्रसारण टीवी पर किया जाएगा। बाहर कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं रखा गया है। दूरदर्शन के सभी चैनलों पर सुबह 6:30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री किरेन रिजिजू का संबोधन और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग प्रदर्शन का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
विदेशों में भी भारतीय मिशन इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। इस बार भी लगभग 190 देशों में योग दिवस मनाया जाएगा।
कोरोना महामारी के बीच दूसरी बार योग दिवस
कोरोना महामारी के बीच इस बार दूसरा योग दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले पिछले साल भी महामारी के बीच छठवें योग दिवस का आयोजन हुआ था। हालांकि, कोरोना के चलते यह फीका ही रहा। पिछले साल संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसकी थीम 'योग फॉर हेल्थ-योग फ्रॉम होम' रखी थी। इस बार भी कोरोना एप्रोपिएट बिहेवियर के साथ इसे मनाया जाएगा। यानी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और बार-बार हाथ धोने के नियम मानने होंगे।
No comments