Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

श्याम इस्पात व जेएसडब्ल्यू मोनेट प्लांट में विस्फोट, 6 मजदूर घायल

  रायगढ़। पूंजीपथरा से लगे श्याम इस्पात में कल देर रात चिमनी फटने से जहां चार मजदूर झुलस गए, वहीं भूपदेवपुर के नहरपाली में संचालित जेएसडब्ल्...

यह भी पढ़ें :-

 


रायगढ़। पूंजीपथरा से लगे श्याम इस्पात में कल देर रात चिमनी फटने से जहां चार मजदूर झुलस गए, वहीं भूपदेवपुर के नहरपाली में संचालित जेएसडब्ल्यू मोनेट प्लांट में रविवार की दोपहर को विस्फोट हो गया जिसमें दो मजदूर घायल हो गए। घायलों को जिंदल अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। 

कल रात पूंजीपथरा से लगे श्याम इस्पात में कीलन की डस्ट सेटलिंग चैंबर में अन्य दिनों की तरह कल देर रात भी मजूदर कार्य कर रहे थे, इसी दौरान विस्फोट हो गया जिसमें चार मजदूर झुलस गए, चारों मजदूरों को तत्काल पतरापाली ओपी जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर आज दोपहर को भूपदेवपुर के नहरपाली में संचालित जेएसडब्ल्यू मोनेट प्लांट में रविवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया जहां कार्य के दौरान दो मजदूरों पर गर्म राख उनके ऊपर गिर गई जिसके चलते वे 50 फीसदी तक जल गए, उन्हें भी जिंदल अस्पताल में भर्ती किया गया हैं, जहां उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद भूपदेवपुर पुलिस दोनों जगहों पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई हैं। 

No comments