रायपुर। राजधानी में स्टील कारोबारी के संबंधित ठिकानों पर इंकम टैक्स के छापे के दौरान जब्त नगद राशि व दस्तावेजों के साथ बड़े पैमाने पर मिल...
रायपुर। राजधानी में स्टील कारोबारी के संबंधित ठिकानों पर इंकम टैक्स के छापे के दौरान जब्त नगद राशि व दस्तावेजों के साथ बड़े पैमाने पर मिले ज्वेलरी का आज मूल्यांकन करवा रही है। स्कैन स्टील कंपनी ओडि़सा के रायपुर स्थित कार्यालय में आयकर विभाग ने कल छापामार कार्रवाई की थी। कंपनी के सेल्स हेड विकास कुमार के घर से नक़द पांच करोड़ रुपए बरामद हुआ। जांच टीम ने एक और जगह लेन देन की जानकारी मिलने पर पड़ताल की है इसका ब्यौरा भी नहीं मिल पाया है।
बीते कल आयकर विभाग का दल गायत्री नगर के कांसी अपार्टमेंट पहुंचा। जहां स्कैन स्टील्स कंपनी राउरकेला ओडि़शा का सेल्स हेड विकास कुमार रहता है। घर की तलाशी के दौरान 5 करोड़ रुपए नकद, सोने चांदी के गहने समेत खरीदी-बिक्री कई दस्तावेज भी मिले। प्राप्त ज्वेलरी का मूल्यांकन करवाया जा रहा है। नोट गिनने के लिए मशीन तक बुलाने की नौबत पड़ गई। वहीं आयकर अन्वेषण की टीम ने देवेन्द्र नगर टिम्बर मार्केट स्थित कर्सन चेम्बर में भी कार्रवाई की। जहां इनके उत्पाद सृष्टि टीएमटी का दफ्तर है। दफ्तर में भी टीम ने खरीदी-बिक्री के रिकार्ड की जांच की। अभी विभाग की ओर से जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर पूरा गोलमाल कितने का है,क्योंकि छत्तीसगढ़ व ओडिसा दोनों जगहों को मिलाकर मूल्यांकन किया जायेगा।
बीते कल आयकर विभाग का दल गायत्री नगर के कांसी अपार्टमेंट पहुंचा। जहां स्कैन स्टील्स कंपनी राउरकेला ओडि़शा का सेल्स हेड विकास कुमार रहता है। घर की तलाशी के दौरान 5 करोड़ रुपए नकद, सोने चांदी के गहने समेत खरीदी-बिक्री कई दस्तावेज भी मिले। प्राप्त ज्वेलरी का मूल्यांकन करवाया जा रहा है। नोट गिनने के लिए मशीन तक बुलाने की नौबत पड़ गई। वहीं आयकर अन्वेषण की टीम ने देवेन्द्र नगर टिम्बर मार्केट स्थित कर्सन चेम्बर में भी कार्रवाई की। जहां इनके उत्पाद सृष्टि टीएमटी का दफ्तर है। दफ्तर में भी टीम ने खरीदी-बिक्री के रिकार्ड की जांच की। अभी विभाग की ओर से जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर पूरा गोलमाल कितने का है,क्योंकि छत्तीसगढ़ व ओडिसा दोनों जगहों को मिलाकर मूल्यांकन किया जायेगा।
No comments