रायपुर। राज्य सरकार ने 56 अधीक्षक व तहसीलदारों को राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर वेतन मैट्रिक्स...
रायपुर। राज्य सरकार ने 56 अधीक्षक व तहसीलदारों को राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर वेतन मैट्रिक्स लेवर 12 में पदोन्नत करते हुए उन्हें कार्यभार करने के दिनांक से अस्थाई रुप से आगामी आदेश तक पदस्थ किया हैं। बताया गया कि पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में अधीक्षक, और तहसीलदारों को पदोन्नति दी गई है। पदोन्नतियां दो वर्ष की स्थानापन्न अवधि के लिए होगी तथा पदोन्नत अधिकारियों की सेवाएं छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा (वर्गीकरण, भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम 1975 के प्रावधानों के अंतर्गत शासित होगी। उक्त आदेश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर याचिका डब्ल्यूपी (पीआईएल) नंबर 91/2019, एस. संतोष कुमार विरुद्ध स्टेट ऑफ छत्तीसगढ़ और अन्य में पारित अंतिम आदेश के अध्याधीन होगी।
पंकज स्वरुप टांडी अधीक्षक जिला कार्यालय मुंगेली से भू-अर्जन अधिकारी जल संसाधन विभाग दुर्ग, शंकर लाल सिन्हा तहसीलदार बलौदाबाजार-भाटापारा से डिप्टी कलेक्टर कोण्डागांव, मूलचंद चोपड़ा तहसीलदार महासमुंद से डिप्टी कलेक्टर कोरिया, अरविंद शर्मा महाप्रबंधक भू-राजस्व स्मार्ट सिटी रायपुर से डिप्टी कलेक्टर दंतेवाड़ा, अनुभव वर्मा तहसीलदार दुर्ग से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग, ऋतुराज सिंह बिसेन तहसीलदार सरगुजा से परीक्षा नियंत्रक बस्तर कनिष्ठ कर्मचारी चयन आयोग बस्तर, महेश शर्मा तहसीलदार जशपुर से डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर, संजय विश्वकर्मा तहसीलदार कबीरधाम से डिप्टी कलेक्टर बस्तर, नंदजी पांडेय तहसीलदार सूरजपुर से डिप्टी कलेक्टर कोरबा, अमित कुमार सिन्हा तहसीलदार मुंगेली से डिप्टी कलेक्टर कोरिया, रोहित कुमार सिंह तहसीलदार कोरबा से डिप्टी कलेक्टर रायगढ़, उमेश कुमार साहू तहसीलदार दुर्ग से उपसंचालक राज्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान परिषद रायपुर, प्रवीण तिवारी सहायक प्राध्यापक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा से डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा, हरिओम द्विवेदी तहसीलदार मुंगेली से डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर, नारायण प्रसाद गबेल तहसीलदार बिलासपुर से डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर, टंकेश्वर प्रसाद साहू तहसीलदार बीजापुर से डिप्टी कलेक्टर राजनांदगांव, प्रफुल्ल कुमार रजक तहसीलदार बेमेतरा से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामचंद्रपुर रामानुजगंज, राकेश कुमार साहू तहसीलदार कोण्डागांव से सहायक सचंालक भू-अभिलेख रायपुर, उत्तम प्रसाद रजक तहसीलदार कोरिया से डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर, राकेश साहू तहसीलदार गरियाबंद से अवर सचिव मंत्रालय नया रायपुर, रंजना आहुजा पुनर्वास अधिकारी एशियन डेवलपमेंट बैंक परियोजना, लोक निर्माण विभाग रायपुर से पुनर्वास अधिकारी एडीबी परियोजना लोक निर्माण विभाग रायपुर, ओमप्रकाश वर्मा तहसीलदार गरियाबंद से डिप्टी कलेक्टर बस्तर, शिवानी जायसवाल तहसीलदार सरगुजा से डिप्टी कलेक्टर सरगुजा, रानू मैथ्यूज तहसीलदार नया रायपुर, अटल नगर विकास प्राधिकरण नया रायपुर से प्रबंधक नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकारण नया रायपुर, रश्मि वर्मा तहसीलदार बालोद से डिप्टी कलेक्टर कबीरधाम, पार्वती पटेल तहसीलदार दुर्ग से सहायक संचालक (तकनीकी) संचालनालय चिकित्सा शिक्षा रायपुर, मोनिका सिन्हा तहसीलदार आयुक्त भू-अभिलेख रायपुर से उपायुक्त, आयुक्त भू-अभिलेख रायपुर, इंदिरा मिश्रा तहसीलदार बलौदाबाजार-भाटापारा से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेंड्रा-मरवाही (जिला कलेक्टर के विकल्प पर), नीता ठाकुर अधीक्षक कार्यालय भूमि-अर्जन पुनर्वासन एवं पुर्नव्यवस्थापन प्राधिकरण रायपुर से रजिस्ट्रार कार्यालय भूमि-अर्जन पुनर्वासन एवं पुर्नव्यवस्थापन प्राधिकरण रायपुर, तरुणा साहू प्राचार्य पटवारी प्रशिक्षण शाला रायपुर से सहायक संचालक भू-अभिलेख रायपुर, प्रतिमा ठाकरे तहसीलदार बालोद से डिप्टी कलेक्टर कांकेर, भूपेंद्र सिंह जोशी तहसीलदार बिलासपुर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोण्डागांव, नरेंद्र कुमार बंजारा तहसीलदार रायपुर से डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा, टीकाराम देवांगन तहसीलदार महासमुंद से डिप्टी कलेक्टर गरियाबंद, तुलसीदास मरकाम तहसीलदार कोरिया से डिप्टी कलेक्टर कोरिया, शशिकांत कुर्रे तहसीलदार रायपुर से डिप्टी कलेक्टर महासमुंद, विजयेंद्र सिंह तहसीलदार सरगुजा से भू-अर्जन अधिकारी जल संसाधन विभाग सरगुजा, रेणुका रात्रे तहसीलदार बेमेतरा से सहायक संचालक कार्यालय आयुक्त आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग नया रायपुर, घनश्याम सिंह तंवर तहसीलदार गोरेला-पेंड्रा-मरवाही से भू-अर्जन अधिकारी जल संसाधन विभाग बिलासपुर, अमित बेक तहसीलदार रायपुर से सहायक संचालक समाज कल्याण संचालनालय रायपुर, गौतम सिंह तहसीलदार बलौदाबाजार-भाटापारा से डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर, शिवनाथ बघेल तहसीलदार बीजापुर से मुख्य कार्यपाल अधिकारी जनपद पंचायम दंतेवाड़ा, उषा राज तहसीलदार सरगुजा से डिप्टी कलेक्टर धमतरी, भरत कौशिक तहसीलदार बलरामपुर-रामानुजगंज से डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज, शिवकुमार कंवर तहसीलदार राजांदगांव से डिप्टी कलेक्टर रायगढ़, श्रीमती ओम विकास टंडन तहसीलदार, उपायुक्त भू-अभिलेख बिलासपुर से उपायुक्त (पटवारी प्रशिक्षण शाला) भू-अभिलेख बिलासपुर, दिव्या नेताम तहसीलदार उत्तर बस्तर कांकेर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर, अविनाश ठाकुर तहसीलदार राजनांदगांव से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोण्डी, रजनी छड़ीमली अनुभाग अधिकारी कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ से स्टाक ऑफिसर राज्य सूचना आयोग रायपुर, नेहा भेडिय़ा तहसीलदार, रायपुर विकास प्राधिकरण से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर, हरिशंकर पैकरा तहसीलदार बलौदाबाजार-भाटापारा से डिप्टी कलेक्टर कोरबा, मनोज कुमार मरकाम तहसीलदार उत्तर बस्तर कांकेर से डिप्टी कलेक्टर सुकमा, राम सिंह सोरी तहसीलदार बस्तर से डिप्टी कलेक्टर नारायणपुर, भूपेंद्र कुमार गांवरे तहसीलदार धमतरी से डिप्टी कलेक्टर कोण्डागांव, कुमारी हीरा गवर्ना तहसीलदार बेमेतरा से डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा व शबाब खान तहसीलदार बलरामपुर-रामानुजगंज से डिप्टी कलेक्टर जशपुर में नवीन पदस्थापना दी गई हैं।
No comments