Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

अतिसंवेदनशील क्षेत्र मे आज फ़िर विधायक रेखचंद जैन ने दी दस्तक

  *मावलीपदर के मुंडा पारा को मिली पानी की समस्या से निजात* *दरभा ब्लॉक के पांच सुदूर गांव मे आज जमीन मे बैठकर लगाई ग्रामीणो की चौपाल* *जगदलप...

यह भी पढ़ें :-

 


*मावलीपदर के मुंडा पारा को मिली पानी की समस्या से निजात*

*दरभा ब्लॉक के पांच सुदूर गांव मे आज जमीन मे बैठकर लगाई ग्रामीणो की चौपाल*


*जगदलपुर । लॉक डाउन लगने के बाद से ही  संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन लगातार अपने क्षेत्रो क़ा दौरा कर रहे है जिसका लाभ ग्रामीणो को लगातार मिलने भी लगा है,वर्षो से पानी की समस्या को झेल रहे मावलीप दर के मुंडा पारा को आज स्वयं श्री जैन द्वारा  पहुंचकर बोरिंग  खनन क़ा कार्य शुरू किया गया. जिससे ग्राम वासियो मे हर्ष की लहर दौड़ गई*


*वही दूसरी ओर कोई भूखा ना सोए की मुहिम के अन्तर्गत श्री जैन द्वारा आज कामानार, तीरथगढ़,कोटमसर, दरभा और ककालगुर के ग्रामीणो को राहत सामग्री प्रदान की एवं  भूपेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिये सभी को अनिवार्य रूप लगाने की अपील भी की गई*


*इस अवसर पर आनंद अग्रवाल, विकास दुग्गड,सोनरू नाग, राजेंद्र त्रिपाठी,मानसिंह, ठाकुर,अरुण गुप्ता, अनस रजा, धीरज महंत, महेश्वरी कश्यप सरपंच. बन सिह. वनिता कौशिक, मेहतरिन बघेल ,बुधनि कावडे, श्याम नाथ ,भादु राम,सरपंच छूलाराम मंडावी, रामू रामनाग, सचिव मिटकू राम नाग, आयतू राम नाग, देवा करतामी,संजय मरकाम, सुखी कवासी, हड़मी कवासी, फग्गू राम नाग, पर्वती मौर्य ,सरपंच शिवा नाग ,उपसरपंच राजीव राठौर जयदेव सूकमन, महादेव नाग सचिव कंवल सिह*

*बुधरुराम नाग,कमल साय नाग, मंगतु राम नाग दसारी नाग सुमनी बघेल जयंती नाग जयपाल कश्यप सचिव दुसल्या भंडारी सरपंच अनीता कश्यप उपसरपंच भक नु राम बुधराम नाग ममता रामनाथ नागेश्वर गंगा यादव सुकमती चंद्रकांत सिह मंगला राम केसरी यादव उपस्थित रहे*


No comments