रायपुर, 26 मई 2021। जिला प्रशासन ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर आज से मास्क अप रायपुर मुहिम की शुरुआत की। इसके तहत राजधानीवासियों को 6 दिनों ...
रायपुर, 26 मई 2021। जिला प्रशासन ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर आज से मास्क अप रायपुर मुहिम की शुरुआत की। इसके तहत राजधानीवासियों को 6 दिनों तक मास्क पहनने की अपील कर सेनेटाइजर और मास्क बांटे जाएंगे। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने की समझाइश देते हुए पुलिस ने चेताया कि अगर मास्क नहीं पहनेंगे तो पुलिस चालान भी करेगी। पुलिस ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए उचित दूरी बनाए रखने की भी अपील की। कोरोना संक्रमण में आयी कमी और लगातार आँकड़ो में गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा आज से बाजार, दुकानों व अन्य संस्थानों को शाम 06 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। बाजार, दुकानों व अन्य संस्थान खुलने से भीड़ बढ़ने की आशंका है। संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु प्रत्येक व्यक्ति अनिवार्य रूप से मॉस्क पहना जरुरी है।
राजधानी के जयस्तंभ चौक व मालवीय रोड में आज लोगों को जागरूक करने के लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा मास्क अप रायपुर मुहिम की शुरुआत की गई। अभियान के दौरान जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड में जो भी व्यक्ति मॉस्क नहीं पहने थे उन्हें मॉस्क वितरण किया गया तथा जो लोग गलत तरीके से मॉस्क पहने थे उन्हें मॉस्क पहनने का सही तरीका बताने के साथ पुलिस द्वारा आम जन को सेनेटाईजर भी वितरित किया गया।
रायपुर पुलिस द्वारा लोगों की जागरुकता के लिए चलाया जा रही मुहिम MASK_UP_RAIPUR को 31 मई तक चलाया जाएगा । प्रत्येक थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों व पुलिस की टीम द्वारा प्रति दिन दो पालियों में अपने - अपने थाना क्षेत्रों में आम जनता को लगभग 2,000 से 5,000 तक मॉस्क वितरित किये जाएंगे। इस अभियान के तहत कुल 3 लाख से 5 लाख तक मास्क वितरित करने की योजना बनाई गई है।
एसएसपी अजय यादव ने बताया, “जिले में सप्ताहभर के लिए लोगों को मास्क पहनने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ इसकी बार-बार अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है। जिले में आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला पुलिस इस अभियान में बढ़-चढ़ कर अपनी भूमिका अदा कर रही है।
जिला पुलिस आम जनता को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों विशेषकर बाजार, बस अड्डे, टैक्सी स्टैंड, शापिग माल और पार्कों में जाकर जागरूक कर रही है। पुलिस के इस अभियान के दौरान आमजन को मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं। इसके बाद भी लोग बार-बार अवहेलना करते हैं तो उनके नियमानुसार कार्रवाई करते हुए चालान भी किए जाएंगे।
----///----
No comments