Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

*संसदीय सचिव की पहल पर अतिसंवेदनशील क्षेत्र के लोगों को मिली एंबुलेंस की सौगात*

  *आधा दर्जन से अधिक गांवों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं*   जगदलपुर । अतिसंवेदनशील क्षेत्र तिरिया में जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्या निवारण  श...

यह भी पढ़ें :-

 


*आधा दर्जन से अधिक गांवों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं* 

जगदलपुर । अतिसंवेदनशील क्षेत्र तिरिया में जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्या निवारण  शिविर लगाया गया था जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन शामिल हुए थे। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए एंबुलेंस देने की घोषणा किए थे जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व केबिनेट मंत्री कवासी लखमा के समक्ष पहल किया  था , क्षेत्रीय संवेदनशीलता देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से इसकी मुख्य मंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा ने  स्वीकृति कराई जिससे गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं होगी।* *एसईसीएल सीएसआर निधि से संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन की पहल पर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने तिरिया उपस्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस दिया गया।* *एंबुलेंस को रवाना करने के पूर्व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कार्यालय के समक्ष पूजा-अर्चना किया गया। इस एंबुलेंस से तिरिया,माचकोट,कावापाल,कालागुड़ा,पुलचा व गुमलवाड़ा के हजारों लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। तिरिया सरपंच धन्मती नाग ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं  के लिए एंबुलेंस दिया गया जिसके लिए  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,केबिनेट मंत्री कवासी लखमा व संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों की मांग पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उनका धन्यवाद। संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व संसदीय सचिव रेखचंद जैन के समक्ष जो भी मांग करते उनके संवेदनशीलता से पूरा करते हैं। इस दौरान निगम अध्यक्ष कविता साहू, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही,धीरज महंत, लीला सुप्रिया, डीपीएम  अखिलेश शर्मा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कमल सेते ,बीपीएम संतोष सिंह सचिव हरिचंद सेठिया व अन्य उपस्थित थे।*


No comments