रायपुर/26 मई 2021। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले ढा...
रायपुर/26 मई 2021। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले ढाई सालों में कृषि क्षेत्र को अभूतपूर्व समर्थन दिया है जिसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ की आर्थिक गतिविधियों राष्ट्रीय मंदी के विपरीत सुचारू रूप से चलती रही।
2500 रुपये प्रतिक्विंटल का अपना वादा पूरा करते हुए 2018 में जहां 81 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की वही केंद्रीय सरकार के बोनस पर आपत्ति करने पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू कर 2019में लगभग 84 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की और यह सुनिश्चित किया कि किसानों को वादे के अनुरूप मूल्य मिल सके।
सुरेंद्र शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह छत्तीसगढ़ सरकार को किसानों के साथ खड़े होने में तरह तरह का रोड़ा अटकाती रही पर उन्हें नहीं मालूम कि यहां किसानों की सरकार है और किसान का बेटा भूपेश बघेल की अगुवाई में किसानों का साथ नहीं छोड़ेगी।
वर्ष 2020 में रिकार्ड 92 लाख मीट्रिक टन के लगभग लगभग धान खरीदी किया गया वह भी तब जब केंद्र साठ लाख मीट्रिक टन चावल लेने के वादे से मुकर गई
21 मई 2021 को किसानों के खाते में पहली किश्त का भुगतान भी हो गया सरकार राजीव गांधी न्याय योजना की राशि जिस कारण से भी किश्तों में दे रही हो ,समय समय पर मिलने वाली रकम किसानों के लिए संजीवनी का काम कर रही है।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने राजीवगांधी न्याय योजना का विस्तार करते हुए मक्का,गन्ना,सुगंधित धान, दलहन,और तिलहन को शामिल कर लिया है इसके उत्पादकों को भी नौ हजार रुपये राजीवगांधी न्याय योजना की राशि मिलेगी।
कोदो का तो समर्थन मूल्य तीन हजार रुपये घोषित किया गया है वहीं रागी भी न्याय योजना में शामिल है।
छत्तीसगढ़ आज धान का विपुल उत्पादक बन गया है इसके किसान और कृषि रकबा दोनो निरंतर बढ़ रहे हैं,यह उत्साह जनक जरूर है पर अन्य कृषि उत्पादों में पराधीनता उचित नहीं है आज से सिर्फ पचास साल पहले तक किसान अपने उपयोग के लायक तिलहन,दलहन,लकड़ी,रस्सी ,सब्ज़ी सभी चींजों पर आत्म निर्भर थे वही समय फिर से लाना है।
इसलिए भूपेश बघेल की सरकार ने राजीव गांधी न्याय योजना का विस्तार करते है धान के खेत मे वैकल्पिक फसल जैसे दलहन,तिलहन आदि लेने पर दस हजार रुपए प्रति एकड़ इनपुट सपोर्ट देगी।
सब्जी ,मसाले, औषधीय उत्पादन को इससे प्रोत्साहन मिलेगा और किसानों की आत्म निर्भरता बढ़ेगी इसमें कोइ शक नहीं है।
धान के खेत मे बहुवर्षीय वृक्षारोपण करने पर भी तीन साल तक राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ मिलेगा किसान अपने खेतों में आम, अनार, मुनगा, संतरा, मोसंबी, बेर जैसे अनेक फलदार वृक्षो का वृक्षारोपण कर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे वहीं बांस और जल्दी तैयार होने वाले इमारती पेड़ों का वही वृक्षारोपण कर सकेंगे उन्हें भी राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ मिलेगा।
इस विज्ञप्ति के माध्यम से हम छत्तीसगढ़ सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद देते है जिन्होंने इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को अपने पंख खोलकर ऊंची उड़ान का अवसर प्रदान किया है।
No comments