Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ताऊ ते के बाद यास चक्रवात की चेतावनी:रायपुर से गुजरने वाली 9 ट्रेन रद्द

  रायपुर । ताऊ ते तूफान के बाद अब चक्रवाती तूफान यास  का खतरा मंडराने लगा है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया ...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर । ताऊ ते तूफान के बाद अब चक्रवाती तूफान यास  का खतरा मंडराने लगा है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल छत्तीसगढ़ पर इसके असर को लेकर मौसम विभाग की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। मगर इसका असर ट्रेनों के आवाजाही पर पड़ा है। चक्रवाती तूफान यास के शनिवार को बंगाल और ओडिशा के तट से गुजरने की आशंका जताई गई है।

इन ट्रेनों को किया गया कैंसल
ईस्ट कोस्ट रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यास चक्रवात की चेतावनी के कारण अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने 9 ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। 24 मई से लेकर 26 मई तक के लिए इन ट्रेनों को रोका गया है।

  • गाड़ी संख्या 02037 पुरी अजमेर 24 मई को पुरी से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 02145 एलटीटी -पुरी, 23 मई को एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद -पुरी 23 एवं 24 मई को अहमदाबाद से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 02146 पुरी- एलटीटी 25 मई को पूरी से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 02828 सूरत-पुरी 25 मई को पूरी से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 02843 पुरी अहमदाबाद 25 एवं 27 मई को पूरी से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 02038 अजमेर पुरी 25 मई को अजमेर से रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 02093 पुरी जोधपुर 26 मई को पूरी से रद्द रहेगी ।
  • गाड़ी संख्या 08405 पुरी अहमदाबाद 26 मई को पूरी तरह रहेगी।

मौसम विभाग ने बताया कि बढ़ेगी गर्मी, आज बारिश भी मुमकिन
मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। यहीं से एक द्रोणिका तटीय कर्नाटक तक 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर है। एक द्रोणिका उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल से दक्षिण ओडिशा के 0.9 किलोमीटर ऊंचाई ताकि स्थित है।

प्रदेश में शनिवार को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने और कुछ जगहों पर अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अगले 4 दिनों में 3 से 5 डिग्री अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। जिन हिस्सों पर बारिश के आसर हैं, उनमें रायगढ़, महासमुंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर के इलाके शामिल हैं।









No comments