रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए राजधानी अस्पताल के बहुचर्चित अग्निकांड मैं दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी हुई है, साथ ही इस मामले क...
रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए राजधानी अस्पताल के बहुचर्चित अग्निकांड मैं दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी हुई है, साथ ही इस मामले को लेकर बहुत से अहम खुलासे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने राजधानी अस्पताल संचालक मंडल के सचिन मल एवं अरविंदो रॉय को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन पर गैर इरादतन हत्या के तहत आरोप पत्र बनाया है, ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है, घटना की जाँच में पुलिस ने पाया है की आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी, आईसीयू में लगभग 50 मरीज थे, मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया, अस्पताल में कोरोना के 50 मरीज भर्ती थे, दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया था।
राजधानी अस्पताल में हुए अग्निकांड में जिला प्रशासन ने 3 सदस्यीय जांच टीम गठित की थी, जिसने अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है, जांच में पता चला है कि अस्पताल प्रबंधन ने 2016 के बाद नगर निगम की फायर एनओसी नहीं ली थी, साथ ही अस्पताल प्रबंधन के पास दो माला बिल्डिंग की अनुमति थी बावजूद इसके उन्होंने तीसरा माला अवैध रूप से बना रखा था, इस अग्निकांड में कोविड-19 से पीड़ित 7 मरीजों की दर्दनाक मौत हुई थी।
No comments