रायपुर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार कोरोना महामारी के परिपेक्ष्य में रायपुर जिले में 9 अप्रैल 2021 से 19 अप्रैल 2021 तक सं...
रायपुर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार कोरोना महामारी के परिपेक्ष्य में रायपुर जिले में 9 अप्रैल 2021 से 19 अप्रैल 2021 तक संपूर्ण लाकडाउन की घोषणा की गयी है जिसके अंतर्गत समस्त धार्मिक स्थल भी पूर्ण रूप से बंद रहेंगे, इसी परिपेक्ष्य में पुरानी बस्ती स्थित श्री महामाया देवी मंदिर में आगामी श्री बसंत नवरात्रि पर्व को स्थगित कर मनोकामना ज्योति प्रज्वलित नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुये श्री महामाया देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट कमेटी के सचिव ललित तिवारी ने बताया है कि प्रशासन के निर्देशानुसार श्री मंदिर सभी दर्शनार्थी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये 9 अप्रैल 2021 से 19 अप्रैल 2021 तक पूर्णतया बंद रहेगा. श्रद्धालुओं द्वारा जमा मनोकामना ज्योति कलश के पंजीयन की राशि को आगामी नवरात्रि में समायोजित किया जायेगा जिसकी सूचना उन्हें समयानुसार दी जावेगी.
श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधा के लिये श्री महामाया देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट कमेटी ने खेद व्यक्त किया है ।
No comments