*◼️सभी सेंटरों में शीतल पेय ,रोग प्रतिरोधक आयुष काढ़ा, साबुन का किया वितरण* *जगदलपुर । संसदीय सचिव रेखचंद जैन सोमवार को शहर के एक दर्जन कोव...
*◼️सभी सेंटरों में शीतल पेय ,रोग प्रतिरोधक आयुष काढ़ा, साबुन का किया वितरण*
*जगदलपुर । संसदीय सचिव रेखचंद जैन सोमवार को शहर के एक दर्जन कोविड वैक्सीनेशन सेंटरो में पहुँचकर वहाँ ड्यूटी कर रहे नर्स एवं स्टाफ का हौसला अफजाई किया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री , स्वास्थय मंत्री एवं जिला प्रशासन की ऒर से सभी कर्मियो को साधुवाद ज्ञापित किया । उन्होने कहा की आज जिस विषम परिस्थिति वाले हालात बनी हुये है लोग भयाक्रांत है ऐसे में में आप अपने कर्तव्य को इतनी निष्ठा से निभा रहे है जिसके लिये हम सलाम करते है।*
*श्री जैन ने आज कोरोना टीकाकरण केन्द्र एमएलबी स्कुल, कन्या क्रमांक-2 बाल विहार निर्मल विद्यालय,आयुर्वेद अस्पताल, धरमपुरा आयुष केन्द्र रेल्वे स्कुल,नर्सिंग कॉलेज,बस्तर हाई स्कुल,विद्या ज्योति स्कुल,सूर्या कॉलेज,दीप्ति कॉन्वेन्ट का दौरा किया।एवं ड्यूटीरत समस्त लोगो को रोग प्रतिरोधक आयुष काढ़ा एवं साबुन का वितरण भी किया*
*इस्के अलावा विभिन्न बेरियर में ड्यूटी कर रहे जवानों को एवं जगह जगह कोरोना जाँच करवां रहे नागरिको को भी विधायक द्वारा रोग प्रतिरोधक आयुष काढ़ा एवं शीतल पेय का वितरण किया गय़ा*
*उन्होने आम नागरिको से अपील की है की जिनकी उम्र 45 वर्ष या अधिक है और अभी तक़ वैक्सीन नहीं लगवाई है वे जल्द जल्द अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर अपनी पहली डोज लगवा है। जिससे कोरोना से जंग जीतने में हम निर्णायक मोड तक़ पहुँच सके।*
No comments