बिलासपुर । छत्तीसगढ़ का एक और महत्वपूर्ण जिला बिलासपुर में भी लाकडाउन होने जा रहा है। प्रदेश में अब तक 12 जिलों में लाॅकडाउन लग चुका है। को...
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ का एक और महत्वपूर्ण जिला बिलासपुर में भी लाकडाउन होने जा रहा है। प्रदेश में अब तक 12 जिलों में लाॅकडाउन लग चुका है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कलेक्टर अब सख्त कदम उठाने जा रहा है।
कोराना प्रकरण के पाॅजिटिव मरीज की संख्या में लगातार वृद्धि होने कारण बिलासपुर जिला में सार्वजनिक आवागमन और अन्य गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध किए जाने की आवश्यकता हो गया है। जिसके तहत कलेक्टर ने 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल रात्रि 12 बजे तक कन्टेनमेंट घोषित किया है। 13वें जिले के रूप में अब बिलासपुर में लाॅकडाउन लग गया है। इस दौरान संपूर्ण जिला 8 दिनों के लिए बंद रहेगा। हालांकि अन्य जिलों से आमलोगों को यहां थोड़ी राहत होगी। बंद के दौरान सिर्फ अति आवश्यक जैसे पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, दूध, अखबार बांटने की ही छूट रहेगी। शनिवार की रात इस संबंध में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद आज रविवार को लाकडाउन पर विस्तृत गाइडलाइन जारी किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले कलेक्टर ने बाजारों के वक्त में बदलाव कर और नाईट कर्फ्यू के जरिए कोरोना को कंट्रोल करने की कोशिश की थी, लेकिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा था। आलम यह रहा कि रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इस साल में सबसे ज्यादा बढ़ रही है।
No comments