पंडरिया । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने 200 नग मास्क 20 लीटर सेनेटाइजर हैंड ग्लब्ज थाना प्रभारी को सौपा एक तरफ जहाँ पूरे कवर्धा जिले में लॉक डाउन ...
पंडरिया । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने 200 नग मास्क 20 लीटर सेनेटाइजर हैंड ग्लब्ज थाना प्रभारी को सौपा एक तरफ जहाँ पूरे कवर्धा जिले में लॉक डाउन लगा हुआ है पुलिस लगातार अपनी सेवा सड़क पर दे रही है और आम जनता की मद्दत कर रही है
अभी पिछले दिनों ही पंडरिया थाने के 8 स्टाफ के जवान कोरोना पॉजिटिव आये है व एक जवान की जान कोविड के चलते चली गई
जैसे ही यह बात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन जायसवाल के जानकारी में आई उन्होंने तुरंत जिला महासचिव मनीष शर्मा के साथ जा कर पंडरिया थाना जा कर उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 20 लीटर सेनेटाइजर,50 नग N95 मास्क, 200 नग सर्जिकल मास्क और 40 नग हैंड सेनेटाइजर पंडरिया थाना प्रभारी के.के.वाशनिक को दिया तथा जनता के साथ साथ अपना भी ख्याल रख सके थाना प्रभारी के के वासनिक ने भी अपने व अपने टीम के तरफ से धन्यवाद दिया ।
No comments