Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन की उपस्थिति में पपीता फलों के विक्रय हेतु दंतेश्वरी पपीता समूह तीरथगढ़ तथा बस्तर किसान कल्याण संघ के साथ एमओयू

  जगदलपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकाक्षी योजना नरवा, घुरवा, गरुवा एवं बाडी के तहत जिला प्रशासन एवं बस्तर किसान कल्याण संघ के सहयोग ...

यह भी पढ़ें :-

 


जगदलपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकाक्षी योजना नरवा, घुरवा, गरुवा एवं बाडी के तहत जिला प्रशासन एवं बस्तर किसान कल्याण संघ के सहयोग से एवं उद्यानिकी विभाग की देखरेख में ग्राम तीरथगढ़ में 10 एकड रकबे में आधुनिक संकर पपीता बाडी का रोपण स्वसहायता समूह के द्वारा किया गया।*

*जिसका निरीक्षण  संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर  रेखचंद जैन  के द्वारा  तीरथगढ भ्रमण के दौरान किया गया । उद्यानिकी विभाग तथा बस्तर किसान कल्याण संघ द्वारा संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर को अवगत कराया गया कि ग्राम तीरथगढ़ में 10 एकड पपीता बाडी में संकर पपीता अमीना किस्म के 5500 पौधों का रोपण किया गया है। संकर पपीता के रोपित 5500 पौधे से लगभग 55 टन पपीता का उत्पादन होगा इससे समूह को लगभग राशि रूपये एक करोड की आय प्राप्त होगी । तीरथगढ की पपीता बाडी से उत्पादित पपीता फल का विक्रय बस्तर किसान कल्याण संघ के द्वारा कराया जायेगा एवं विक्रय फलो से प्राप्त राशि समूह के खाते में जमा की जायेगी।*


*पपीता फलों के विक्रय हेतु दंतेश्वरी पपीता समूह तीरथगढ़ तथा बस्तर किसान कल्याण संघ के साथ एमओयू  संसदीय सचिव एवं विधायक  रेखचंद जैन  की उपस्थिति में हुआ जिसमें उपसंचालक कृषि अजय सिंह कुशवाहा उपस्थित थे। इस अवसर पर संतोष तिवारी बसती यादव, सरपंच महेश्वरी, हेमू उपाध्याय, राजेश राय, बालसिंह, हेमा कश्यप मानसिंह ठाकुर झीलूराम पाडियामी, सोनारू नाग राजेंद्र त्रिपाठी, सरपंच सोनसिंग, सामनाथ, रमेश चावडा, दीपेश टांक मनोज टांक, प्रशांत एवं समस्त कृषक उपस्थित थे।*



No comments