जगदलपुर। दरभा विकासखंड के ग्राम पंचायत तीरथगढ़ में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत रुपए 4.69 लाख की राशि से निर्मित मुक्तिधाम...
जगदलपुर। दरभा विकासखंड के ग्राम पंचायत तीरथगढ़ में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत रुपए 4.69 लाख की राशि से निर्मित मुक्तिधाम एवं प्रतिक्षालय का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर रेखचंद जैन संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर ने कहा छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए मूलभूत आवश्यकता बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, के क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा लगातार योजनाऐ बनाई जा रही है। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस के महामंत्री हेमू उपाध्याय, पार्षद राजेश राय, जिला कांग्रेस महामंत्री मानसिंह ठाकुर, जनपद सदस्य श्रीमती बनिता कौशिक, सोनारू नाग, सरपंच महेश्वरी कश्यप, सोनसाय सरपंच छिंदबहार, उप सरपंच बालसिंग, शामनाथ, बुधराम, रूपधर, बामन, महादेव रामधर पांडू राम मंगलसाय, सचिव कंवल सिंह, राजेंद्र त्रिपाठी, रामधर नाग पंच, पटेल कोटवार एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments