*तीरथगढ़ ग्राम पंचायत में पर्यटकों की सुविधा हेतु सुलभ शौचालय का किया उद्घाटन* _________________________ *ग्राम पंचायत लेण्ड्रा में वैक्सी...
*तीरथगढ़ ग्राम पंचायत में पर्यटकों की सुविधा हेतु सुलभ शौचालय का किया उद्घाटन*
_________________________
*ग्राम पंचायत लेण्ड्रा में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को वैक्सीन लेने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए*
_________________________
जगदलपुर । वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सादे किंतु गरिमामय समारोह में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विधायक निधि से दरभा ब्लाक के नौ ग्राम पंचायत में पेयजल टैंकर का वितरण किया दरभा ब्लाक के ग्राम पंचायत दरभा, तीरथगढ़,मावलीपदर २,टोपर,केशापुर,चिंगपाल,ककनार,लेन्ड्रा और सेड़वा में विधायक निधि से पेयजल टैंकर का वितरण किया जहां ग्राम के पुजारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर टैंकर का लोकार्पण किया गया*
*इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर पंचायत में पेयजल आपूर्ति एवं ग्रामीणों के सुख दुख के प्रयोजनों के लिए विधानसभा क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत में पेयजल टैंकर वितरण का लक्ष्य रखा है जिसमें की आज दरभा विकासखंड के नौ ग्रामों दरभा , तीरथगढ़ मावलीपदर 2 ,टोपर, केशापुर, चिंगपाल, ककनार, लेन्ड्रा और सेड़वा में टैंकर वितरण किया जा रहा है इससे इन ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति एवं ग्रामीणों के सुख दुख के प्रयोजनों में सुगमता होगी*
*इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस महामंत्री हेमू उपाध्याय जनपद सदस्य जिशान कुरैशी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा दरभा सरपंच शिवानाथ उप सरपंच राम सिंह राठौड़ , जयदेव नाग, तीरथगढ़ सरपंच माहेश्वरी कश्यप,उप सरपंच बालसिंह नाग,मावलीपदर 2 सरपंच कुमारी बाई नाग उप सरपंच जयपाल पी सी सी सदस्य कमल साय ,मणीराम, टोपर सरपंच समधू बघेल उप सरपंच रामबती नाग केशापुर सरपंच कोदो राम कश्यप उप सरपंच अर्जुन जनपद सदस्य दीनमणी बेसरा , संभु, चिंगपाल सरपंच ललिता कश्यप,ककनार सरपंच जानकी कश्यप उप सरपंच इंद्र कुमार लेन्ड्रा सरपंच तिले कश्यप, उप सरपंच नानीराम कश्यप , राजेश, सेड़वा सरपंच अर्चन कश्यप उप सरपंच मनुराम बघेल युवा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सोनारू नाग , मानसिंह न, राजेंद्र त्रिपाठी एवं जनपद पंचायत के विष्नु देवांगन सहित पंचायतों के पंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे*
No comments