*रायपुर।* भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्पुदेव साय ने कहा है कि बीजापुर नक्सली हमला प्रदेश सरकार की असफल नीतियों का परिणाम है।नक्सली लगातार अपने ...
*रायपुर।* भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्पुदेव साय ने कहा है कि बीजापुर नक्सली हमला प्रदेश सरकार की असफल नीतियों का परिणाम है।नक्सली लगातार अपने खूनी मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। नक्सली पूरी उन्मुक्तता से प्रदेश में उन्माद फैला रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार करारा जवाब देने में पूरी तरह से विफल है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि डीआरजी जवान लगातार लोहा लेकर नक्सलियों को करारा जवाब दे रहे हैं, लेकिन इन 10 दिनों में नक्सली हिंसा में हमने करीब 27 जवानों को खोया है। इस दु:खद घटना ने हम सबको विचलित किया है। श्री साय ने कहा कि प्रदेश की सरकार को नक्सलियों के खिलाफ अपनी सहानभूति को त्यागकर कारगर जबाव देने की जरूरत है, तभी नक्सलवाद को खत्म किया जा सकता है। लेकिन, प्रदेश सरकार की प्राथमिकता बातचीत है जबकि नक्सली बातचीत के नाम पर धोखा देकर हमारे जवानों पर हमला कर रहे है। हमें विश्वासघाती नक्सलियों पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिये और नक्सलियों को कारगर जवाब देना चाहिये।
भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, राज्यसभा सांसद द्वय डॉ. सरोज पांडेय व रामविचार नेताम, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल समेत भाजपा-परिवार ने भी नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में शहीद जवानों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
---------------------------------------
No comments