Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल रोहिणी, वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल रायपुर की सहयोगी स्कूल संस्था ने दिल्ली सरकार के साथ कोविड रोगियों की मदद हेतु सहयोग का हाथ बढ़ाया

  रायपुर । वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल, रोहिणी  जो  वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल , रायपुर की सहयोगी स्कूल संस्था  ने दिल्ली सरकार के साथ कोविड रोगि...

यह भी पढ़ें :-


 

रायपुर । वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल, रोहिणी  जो  वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल , रायपुर की सहयोगी स्कूल संस्था  ने दिल्ली सरकार के साथ कोविड रोगियों की मदद हेतु सहयोग का हाथ बढ़ाया 


वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल, रोहिणी ने  महामारी के इस विकट समय में सहायता प्रदान करने के लिए पहल की है, और इस महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए  अपने दरवाजे खोल दिए हैं। स्कूल भवन को दिल्ली सरकार के सहयोग से कोविड केयर सेंटर में बदल दिया गया है तथा  सुश्री ईशा खोसला, डीएम, अलीपुर, उत्तरी जिला  के मार्गदर्शन और निगरानी में, भगवती अस्पताल, रोहिणी से जोड़ दिया गया है।  

स्कूल प्रबंधन आसपास के समुदाय की सहायता और लाभ के लिए अपना योगदान देने में अत्यधिक गर्व तथा सुख का अनुभव कर रहा है। ।

आइए हम सभी के लिए इस वर्तमान मौजूदा कठिन परिस्थिति से बाहर निकल पाने के लिए प्रार्थना करें!

हम सभी के स्वास्थय और सुरक्षित समय की कामना करते हैं।

भारत के स्कूलों में  वेंकटेश्वर स्कूलों का समूह जिसमें वीडब्लूएस पुणे, वीजीएस दिल्ली (रोहिणी) और वीएसएस रायपुर शामिल हैं,

पहला ऐसा समूह बन गया है जिसकी  रोहिणी , दिल्ली स्थित  वेंकटेश्वर ग्लोबल विद्यालय शाखा  ने स्वेच्छा से  अपने विद्यालय परिसर को कोविड देखभाल केंद्र बनाने का कदम उठाया हैं। इनमें  वे न केवल छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि समाज के समग्र कल्याण हेतु भी कार्यशील हैं।


No comments