*इंजेक्शन रेमिडिसिविर 128 डोज उपलब्ध* *जगदलपुर । बस्तर जिले में बढ़ते हुए कोरोना प्रकरण को देखते हुए माननीय रेखचन्द जैन (संसदीय सचिव एंव...
*इंजेक्शन रेमिडिसिविर 128 डोज उपलब्ध*
*जगदलपुर । बस्तर जिले में बढ़ते हुए कोरोना प्रकरण को देखते हुए माननीय रेखचन्द जैन (संसदीय सचिव एंव विधायक जगदलपुर) के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय मे औचिक्य निरीक्षण किया गया उनके द्वारा इंजेक्शन रेमिडिसिविर की उपलब्धता की जानकारी ली गई जिसमे डॉ.आर.के चतुर्वेदी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर के द्वारा बताया गया कि आज सी.जी.एम.सी ड्रग वेयर हाउस जगदलपुर से 128 डोज प्राप्त किया । जिसे मेडिकल कालेज जगदलपुर को दिया जावेगा । माननीय रेखचन्द जैन ने बस्तर जिले के आमजनों से अनुरोध किया है कि कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध करा दी गई है उन्हे घबराने की आवश्यकता नही है*
*शासन का स्पष्ट मंशा है कि बस्तर जिले के प्रत्येक मरीज को समय पर इलाज एंव दवा उपलब्ध किया जावेगा । आप सब संयम बनाकर शासन प्रशासन की मदद करे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ विधायक महोदय ने सभी से कहा कि टीकाकरण अवश्य करावे एवं आपको कोरोना के लक्षण हो तो तुरन्त जॉच करावें आपको प्रशासन एंव स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरी मदद की जावेगी एवं होम आइसोलेशन की सुविधा भी दी जायेगी केवल गंभीर मरीज एंव कोमोर्बिड मरीजो को ही अस्पताल एंव कोविड केयर सेंटर में इलाज कराया जावेगा ।*
*रेमिडिसिविर इंजेक्शन केवल गंभीर एंव अति गंभीर मरीजों को ही लगाया जाता है जिनका आक्सीजन लेबल 90 से नीचे गिर रहा होता है रेस्पेस्टी रेट 30 से अधिक हो ऐसे मरीज को ही लगाया जाता है सामान्य मरीजो को इसकी आवश्यकता नहीं होता स्वास्थ्य विभाग आमजनों से अनुरोध करता है कि कोरोना कि पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध धबराने की आवश्यकता नही है अपवाहों पर ध्यान न देवे । कोविड 19 के नियमों का पालन करे सुरक्षित रहे घर पर रहे मास्क , सेनिटाइजर का प्रयोग करे ।*
No comments