जगदलपुर । संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेख चंद जैन एवं सुबोध लागू ने आज सयुक्त रूप से कलेक्टर रजत बंसल को कोरोना महामारी मे आपातकालीन मर...
जगदलपुर । संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेख चंद जैन एवं सुबोध लागू ने आज सयुक्त रूप से कलेक्टर रजत बंसल को कोरोना महामारी मे आपातकालीन मरीजो को परिवहन के दौरान एंबुलेंस मे उपयोग होने वाला पोर्टेबल ओक्सीजेन कोंसनट्रेटर के दो सेट प्रदान किये साथ ही श्री जैन ने अपने पिता स्वर्गीय श्री सिरेमल बुरड की स्मृति मे रेड क्रॉस सोसाईटी के नाम हजार 51000/- चेक भी सौपा ।
इस दौरान परिवार सदस्य रमेश जैन,संतोष जैन अनिल जैन,के अलावा अलेक्स्जेँडर चेरीयन,हरेंद्र पाणिग्रही सहित विकास दुग्गड भी उपस्थित रहे ।
No comments