Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बेमेतरा के 49 वैक्सीनेशन केंद्रों के लिए पहुंचा 28,000 डोज वैक्सीन का खेप

  बेमेतरा। कोविड-19 टीका लगवाने के लिए परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कोविड वैक्सीन की 28,000 डोज की एक खेप शुक्रवार की शाम को जिले मे...

यह भी पढ़ें :-

 


बेमेतरा। कोविड-19 टीका लगवाने के लिए परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कोविड वैक्सीन की 28,000 डोज की एक खेप शुक्रवार की शाम को जिले में पहुंच गई। इसे टीकाकरण केंद्रों के कोल्ड चैन पॉइंट्समें पहुंचा दिया गया है। 28,000 डोज में 22,000 डोज कोविशील्ड और 6,000 डोज कोवैक्सीन के प्राप्त हुए हैं।जिले के साजा में 7,000, बेरला में 6,000, बेमेतरा में 8,500व  नवागढ़ में ब्लॉक में 6,500 वैक्सीन की डोज पहुंचा दी गई है।

आज हवाई मार्ग से प्रदेश में वैक्सीन की 2 लाख डोज राजधानी के एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जिलों के स्पेशल वाहनों से वैक्सीन को भेजा गया है । शनिवार से एक बार फिर से जिले के 48 शासकीय व एक नीजीटीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसमें 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को अधिक से अधिक टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गुरुवार से ही जिले में कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई थी। इसके बाद से ही लोग टीकाकरण के लिए परेशान थे।

अब तक 1 लाख हितग्राहियों ने लगवाएं है कोविड का टीका -

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शरद कुमार कोहाड़े ने बताया, “16 जनवरी से अब तक जिले में लगभग एक लाख हितग्राहियों ने टीका लगवा लिया है। जबकि 45 व 60 से अधिक आयु उम्र के लगभग 1.60 लाख लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य 30 अप्रैल तक निर्धारित किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ कोहाड़े ने बताया, वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से आज सिर्फ जिले के एक मात्र टीकाकरण केंद्र कुसमी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 हितग्राहियों को टीके लगाए गए”।

टीके लगाने में महिलाएं व 45 से अधिक उम्र के हितग्राही सबसे आगे -

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कोहाड़े ने बताया, “अब तक जिले के 90,757 लोगों को पहला डोज व 9,241 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। प्रथम डोज के टीके लगवाने में महिलाएं सबसे आगे हैं जिसमें 46,622 महिला व 44,122 पुरुष सहित 13 थर्डजेंडर हितग्राहियों ने भी टीके लगवाएं हैं।  अब जिले में 99,061 डोज कोवीशिल्ड और 937 डोज कोवैक्सीन का टीका लगे हैं। जिले में आयु वर्ग के अनुसार सबसे अधिक 45 उम्र से पार 50,640 लोगों ने प्रथम डोज टीके लगवाएं है। इसी तरह 18-25 उम्र के 347 लोगों ने , 25-45 उम्र के 4,500 लोगों और 60 से अधिक उम्र के 35,265 सहित 90,757 हितग्राहियों ने प्रथम डोज के टीके लगवाएं हैं”।

झोला छाप डॉक्टरों से इलाज कराने से बचें-

सीएमएचओ डॉ. एसके शर्मा ने बताया, “जिले में वैक्सीन की खेप पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे में अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच कर टीका लगवाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें। शनिवार को 49 केंद्रों पर टीकाकरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि टीकाकरण को प्राथमिकता दिया जाए। डॉ.शर्मा का कहना है कोरोना महामारी के दूसरे लहर में लोगों की लापरवाही हानिकारक साबित हो रही है। लोग मास्क, सेनेटाइजर व शारीरिक दूरी  के पालन में मनमानी कर संक्रमण के खतरे को बढा रहे हैं”।

सीएमएचओ ने कहा,“कोरोना संक्रमण के लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार व अन्य लक्षण आने पर झोला छाप डॉक्टरों से इलाज व दवाईयों का सेवन नहीं करें। इलाज में लापरवाही से कोरोना वायरस 4 से 5 दिनों बाद शरीर में ज्यादा प्रभाव के साथ मरीज की हालत को गंभीर स्थिति में ले जा सकताहै। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्करहते हुए कोरोना का टेस्ट लक्षण नजर आने पर तुरंत कराना चाहिए ।

आज 364 मिले पॉजिटिव तो 100 हुए डिस्चार्ज-

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 364 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। इन पॉजिटिव मरीजों का कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कर कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जा रहा है। पॉजिटिव मरीजों के आसपास एक्टिव सर्विलेंस किया जा रहा है। जबकि 100 मरीज आज इलाज कराकर अस्पताल व होम आइशोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज दो लोगों की मौत हुई है। जिले में अब तक 11,240 पॉजिटिव से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार 4647 मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है। 6448 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए हैं।

जिले में कहां कितने डोज पहुंचा वैक्सीन

n  बेरला में कोवीशिल्ड   - 5000डोजवकोवैक्सीन -1000 डोज

n  बेमेतरा में कोवीशिल्ड - 6500 डोजवकोवैक्सीन -2000 डोज

n  साजा में कोवीशिल्ड   - 5000 डोजव कोवैक्सीन -2000 डोज

n  नवागढ़ में कोवीशिल्ड - 5500 डोजवकोवैक्सीन -1000 डोज

 


No comments