Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राज्य सरकारों को 400 रुपए और प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपए में मिलेगी कोविशील्ड की एक डोज: सीरम इंस्टीट्यूट

  नई दिल्ली । सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  ने भारत सरकार के निर्देशों के मुताबिक, कोविशील्ड वैक्सीन की नई कीमत तय की है.  वैक्सीन की कीमत राज...

यह भी पढ़ें :-

 


नई दिल्ली । सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  ने भारत सरकार के निर्देशों के मुताबिक, कोविशील्ड वैक्सीन की नई कीमत तय की है.  वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपए प्रति डोज और प्राइवेट अस्पतालों के लिए 600 रुपए प्रति डोज तय करने की घोषणा की है.  “अगले दो महीनों में वैक्सीन प्रोडक्शन को तेजी से बढ़ाएंगे. हमारी उत्पादन क्षमता का 50 फीसदी भारत सरकार के वैक्सीनेशन अभियान को और बाकी 50 फीसदी राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को दिया जाएगा.”

कंपनी ने बताया है कि दुनिया की किसी भी दूसरी वैक्सीन की कीमतों के मुकाबले हमारी वैक्सीन सस्ती है. सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक, अमेरिकी वैक्सीन की कीमत 1500 रुपए प्रति डोज, रूसी वैक्सीन की कीमत 750 रुपए और चीन की वैक्सीन की कीमत 750 रुपए प्रति डोज हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ने यह भी कहा है कि 4-5 महीनों के बाद वैक्सीन दवाई दुकानों में मिलने लगेगी.

भारत में फिलहाल दो वैक्सीन- सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ के जरिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है. SII अभी तक भारत सरकार को 200 रुपए (जीएसटी अलग से) प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन दे रही थी. अब तक देश भर में केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही थी.


No comments