दुर्ग । कोरोना के बढ़ते केस के बीच छग में सबसे पहला लाकडाउन दुर्ग जिले में लगा था जिसकी अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है लेकिन इस बीच कोई...
दुर्ग । कोरोना के बढ़ते केस के बीच छग में सबसे पहला लाकडाउन दुर्ग जिले में लगा था जिसकी अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है लेकिन इस बीच कोई खास स्थिति में नियंत्रण न देखते हुए कलेक्टर ने फिर से व्यापारियों की एक बैठक बुलाई और उन्हे शासन के निर्णय से अवगत कराते हुए कहा कि अभी 19 अप्रैल तक लाकडाउन के आदेश को यथावत रखा जा रहा है कोई ढील नहीं मिलेगी,आगे का फैसला परिस्थिति को देखकर लिया जायेगा। विदित हो कि समूचे छत्तीसगढ़ में इन दिनों लाकडाउन की स्थिति है।
No comments