रायपुर । कोरोना के इलाज में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत से थोड़ी राहत मिल सकती है। आज रेमडेसिविर इंजेक्शन के एक बड़ा खेप रायपुर पहुंच गया।...
रायपुर । कोरोना के इलाज में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत से थोड़ी राहत मिल सकती है। आज रेमडेसिविर इंजेक्शन के एक बड़ा खेप रायपुर पहुंच गया। हालांकि निर्माता कंपनी ने एक दिन देरी से इस इंजेक्शन की आपूर्ति की है वह भी कम मात्रा में।
राज्य सरकार ने 16 अप्रैल को रेमडेसिविर इंजेक्शन के 90 हजार वॉयल का आर्डर दिया था। इसके तहत 30 हजार इंजेक्शन हर सप्ताह मिलने थे। योजना के तहत निर्माता कंपनी गुरुवार को 20 हजार इंजेक्शन की खेप भेजने वाली थी। लेकिन गुरुवार को वह खेप रायपुर नहीं पहुंची। एक दिन की देर के बाद इंडिगो की नियमित उड़ान से रेमडेसिविर इंजेक्शन के 15 हजार वॉयल पहुंच गये। इन दवाओं को हवाई अड्डे से छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन के गोदाम में ले जाया गया। इसकी गिनती और मिलान के बाद इन दवाओं का वितरण शुरू होगा।
No comments