जगदलपुर। फाल्गुन मेला के अवसर पर जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मावलीपदर पहुंचकर माता मावली की पुजा अर्चना की एवं क्षेत्र की...
जगदलपुर। फाल्गुन मेला के अवसर पर जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मावलीपदर पहुंचकर माता मावली की पुजा अर्चना की एवं क्षेत्र की सुख समृध्दि की कामना की विधायक श्री जैन ने माता से कोरोना जैसी बीमारी से बस्तर के साथ पूरे विश्व को बचाये रखने की कामना की.इस अवसर परं काँग्रेस जिला महामंत्री हेमू उपाध्याय सहित मानसिंह ठाकुर , सोमरू नाग , तुलाराम कश्यप , राजेंद्र त्रिपाठी, शंकर मौर्य , सरपंच समदु राम , कोटवार लोकन बसेरा , सरपंच रतन , राजेश दास , सहदेव कश्यप , भुवन नाग , बबलू , भूलकु राम कश्यप संतराम सहित ग्रामीण जन एवं पूजारीगण मौजूद थे।
No comments